दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CWG 2022: भारत ने बारबाडोस को 100 रन से दी मात, सेमीफाइनल में बनाई जगह - भारत ने बारबाडोस को 100 रन से दी मात

जेमिमा रोड्रिगेज के नाबाद अर्धशतक और रेणुका सिंह ठाकुर के चार विकेट लेने से भारतीय टीम ने यह शानदार जीत दर्ज की.

Commonwealth Games 2022  India beat Barbados  India into the semifinals at the CWG 2022  indian womens cricket team in Commonwealth Games 2022  राष्ट्रमंडल खेल 2022  भारत ने बारबाडोस को 100 रन से दी मात  राष्ट्रमंडल खेल 2022 में क्रिकेट स्पर्धा में भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
Commonwealth Games 2022

By

Published : Aug 4, 2022, 7:18 AM IST

बर्मिंघम:भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 (Commonwealth Games 2022) की महिला टी-20 क्रिकेट स्पर्धा में बुधवार को बारबाडोस को 100 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. जेमिमा रोड्रिगेज के नाबाद अर्धशतक और शेफाली वर्मा की 43 रन की आक्रामक पारी के बाद रेणुका सिंह ठाकुर के चार विकेट की मदद से भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने चार विकेट पर 162 रन बनाए. जवाब में 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी बारबाडोस टीम आठ विकेट पर 62 रन ही बना सकी. बारबाडोस के लिए सर्वाधिक 16 रन किशोना नाइट ने बनाएय भारत के लिए रेणुका सिंह ठाकुर ने चार ओवर में 10 रन देर चार विकेट लिए.

इससे पहले भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में स्मृति मंधाना अपना विकेट गंवा बैठी. उस समय स्कोर बोर्ड पर सिर्फ पांच रन थे. इसके बाद जेमिमा और शेफाली ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की. शेफाली ने खास तौर पर काफी आक्रामक पारी खेलते हुए 26 गेंद पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए. वह रन आउट होकर पवेलियन लौटी. कप्तान हरमनप्रीत कौर खाता भी नहीं खोल सकी और पहली ही गेंद पर एस सेलमन ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: तेजस्विन शंकर ने पुरुषों की ऊंची कूद में ब्रांज पदक जीता

यस्तिका भाटिया की जगह उतरी तानिया भाटिया भी छह रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इसके बाद जेमिमा और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला. दीप्ति 28 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रही जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं जेमिमा ने 46 गेंद में 56 रन बनाए जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था. भारतीय टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details