दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CWG 2022: 'पाक' का हाल-बेहाल...बारबाडोस ने छोड़ा नहीं, टीम इंडिया छोड़ेगी नहीं - indw vs pakw

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बारबाडोस महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज और केसिया नाइट ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उनके अर्धशतक की बदौलत बारबाडोस ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पाकिस्तान महिला टीम को 15 रन से हरा दिया.

Commonwealth Games 2022  cwg 2022  Barbados beat Pakistan  Barbados Cricket Team  Pakistan Cricket Team  Sports News  indw vs pakw  india vs pakistan cricket match
Commonwealth Games 2022 cwg 2022 Barbados beat Pakistan Barbados Cricket Team Pakistan Cricket Team Sports News indw vs pakw india vs pakistan cricket match

By

Published : Jul 30, 2022, 5:02 PM IST

बर्मिंघम:नाम बड़े और दर्शन छोटे...कुछ ऐसा ही हाल है कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम का. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तान एक नौसिखिए टीम को नहीं संभाल सकी तो भारत के सामने उसका क्या हाल होगा, ये तो वक्त ही बताएगा. क्योंकि अभी तो सिर्फ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली बारबाडोस की टीम ने पाकिस्तान को हराया है. अब अगला नंबर भारत का है. जरा सोचिए, अगले मैच में भारतीय टीम उसका क्या हाल करेगी.

बारबाडोस टीम ने पहले बल्लेबाजी की शुरुआत की थी. बल्लेबाज केसिया नाइट ने 56 गेंदों पर 62 रन की नाबाद पारी खेली, जहां उन्होंने नौ चौके जड़े. वहीं, कप्तान हेली मैथ्यूज ने 50 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली. टीम ने बल्लेबाजों की मदद से 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर कुल 144 रन बनाए और पाकिस्तान टीम को 145 रन का लक्ष्य दिया. वहीं, गेंदबाज फातिमा सना ने दो विकेट झटके.

यह भी पढ़ें:क्रिकेट में फिनिशर का रोल निभाना आसान नहीं : कार्तिक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान महिला टीम का शुरुआती क्रम खराब रहा. टीम ने 49 रन पर चार विकेट खो दिए. इसके बाद निदा डार ने 31 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक छक्का और सात चौके की मदद से 50 रन बनाए. इसके बाद निदा डार और आलिया रियाज ने पांचवे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी निभाई. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और 20 रन के अंदर वापस पवेलियन लौट गए. वहीं, गेंदबाज शामिलिया कोनेल, अलिया, मैथ्यूज और डॉटरिन ने 1-1 विकेट झटके.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: संकेत ने दिलाया भारत को पहला पदक, जानें उनके बारे में सब कुछ

टीम ने कॉमनवेल्थ के दूसरे मैच में 15 रन से जीत दर्ज की और पाकिस्तान टीम ने अपना पहला मैच गंवा दिया. वहीं, दूसरी ओर पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

ये मौका टीम इंडिया छोड़ेगी नहीं

बेशक भारत की शुरुआत हार से हुई है, मगर इसका मतलब ये नहीं है कि टीम इंडिया कमबैक करना नहीं जानती. संडे को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. यानी क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास दिन. बारबाडोस के खिलाफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी देखने के बाद टीम इंडिया के लिए जीतना ज्यादा मुश्किल नहीं है. या यूं कह लीजिए की पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ ही भारत कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना परचम लहराएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details