दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव, मिला नया कप्तान

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कप्तानी आरोन फिंच (Aaron Finch) संभाल रहे थे. मगर उन्होंने पिछले महीने ही वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.

Pat Cummins named as Australia new ODI captain  Pat Cummins  Aaron Finch  ODI captain  CA  पैट कमिंस बने ऑस्ट्रेलिया के नए वनडे कप्तान  पैट कमिंस  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया  आरोन फिंच  कमिंस बने टीम के 27वें वनडे कप्तान  Cummins became the team 27th ODI captain
Pat Cummins

By

Published : Oct 18, 2022, 1:33 PM IST

मेलबर्न: स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय (ODI) अंतरराष्ट्रीय टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है क्योंकि आरोन फिंच (Aaron Finch) ने पिछले महीने इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पुष्टि की कि 29 साल के कमिंस भारत में अगले साल होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की अगुआई करेंगे. कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 27वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कप्तान होंगे. उन्होंने कप्तानी की दौड़ में स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी को पछाड़ा.

कमिंस सफेद गेंद के क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम की अगुआई करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. सीए ने हालांकि अब तक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के उप कप्तान की घोषणा नहीं की है. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने कहा, टेस्ट टीम की कमान संभालने के बाद से पैट (कमिंस) ने शानदार काम किया है और हम भारत में 2023 विश्व कप में उनके एकदिवसीय टीम की कमान संभालने को लेकर उत्सुक हैं.

यह भी पढ़ें:Ind vs Aus Warm Up Match : आखिरी ओवर के रोमांच में शमी ने दिलायी भारत को शानदार जीत

डेविड वॉर्नर के नाम पर विचार नहीं किया गया क्योंकि उनके कप्तान बनने पर लगा आजीवन प्रतिबंध अब भी जारी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हालांकि अपनी आचार संहिता में बदलाव पर विचार कर रहा है. कमिंस को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. फिंच टी20 टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे. ऑस्ट्रेलिया अगली एकदिवसीय सीरीज अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा जो तीन मैच की होगी.

पीटीआई-भाषा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details