दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मार्क बाउचर पर लगे आरोप वापस लिए

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने राष्ट्रीय कोच मार्क बाउचर के खिलाफ नस्लवाद समेत दुर्व्यवहार के सारे आरोप वापिस ले लिए हैं. एक सप्ताह बाद ही बाउचर को अनुशासनात्मक कार्रवाई में अपना पक्ष रखना था.

mark boucher allegation  पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ  नस्लवाद  क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका  सीएसए  वर्तमान कोच मार्क बाउचर  क्लीन चिट  सीएसए बोर्ड  खेल समाचार  Former Captain Graeme Smith  Racism  Cricket South Africa  CSA  Current Coach Mark Boucher  Clean Chit  CSA Board  Sports News
mark boucher allegation

By

Published : May 10, 2022, 4:36 PM IST

जोहान्सबर्ग:पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को नस्लवाद के आरोपों से बरी करने के कुछ दिनों बाद ही क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने मंगलवार को एक अन्य पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान कोच मार्क बाउचर को क्लीन चिट देते हुए कहा कि उनके खिलाफ लगे नस्लवाद सहित कई आरोपों को वापस ले लिए गए हैं.

सीएसए बोर्ड को दिसंबर 2021 में स्वतंत्र सामाजिक न्याय और राष्ट्र-निर्माण (एसजेएन) को डुमिसा नटसेबेजा से एक रिपोर्ट मिली थी, जिसमें बाउचर के खिलाफ कई आरोप लगाए गए थे. इसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले की जांच का आदेश दिया था. सीएसए ने एसजेएन रिपोर्ट की सिफारिशों के अनुसार कार्यवाही शुरू की, जिसने बाउचर को आरोपों का जवाब देने का मौका दिया.

यह भी पढ़ें:यहां पढ़ें खेल की कई बड़ी खबरें...

उन्होंने कहा, सीएसए बोर्ड ने अब बाउचर के खिलाफ सभी अनुशासनात्मक आरोपों को औपचारिक रूप से वापस लेने का निर्णय लिया है. इसमें एनकेवी के इस्तीफे के बाद जांच से उत्पन्न होने वाले आरोप शामिल हैं.

उन्होंने आगे कहा, पॉल एडम्स (दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर) हाल ही में अनुशासनात्मक सुनवाई के दौरान बाउचर के खिलाफ गवाही देने से पीछे हट गए थे. ऐसा करते हुए एडम्स ने कहा कि एसजेएन प्रक्रिया के दौरान व्यक्त की गई उनकी चिंताएं टीम को लेकर थीं.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: प्रबंधन के अनावश्यक दखल से क्या KKR का प्रदर्शन ग्राफ गिरा?

सीएसए ने अंतत: निष्कर्ष निकाला कि बाउचर के खिलाफ तीन आरोपों में से कोई भी सही नहीं मिले. ग्रीम स्मिथ मध्यस्थता में हैमिल्टन मेनेत्जे और माइकल बिशप के हालिया फैसले ने संकेत दिया था कि बाउचर के खिलाफ आरोपों को भी खारिज कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details