नई दिल्ली :आज गुरुवार 29 जून कोईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व देशभर के साथ विदेशों में भी मनाया जा रहा है. कुर्बानी का यह पर्व इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है. इस पर्व को जु-अल-हिज्ज महीने के दसवें दिन मनाया जाता है. बकरीद में कुर्बानी का खास महत्व होता है. आज के दिन सभी खिलाड़ियों सहित इन क्रिकेटर्स ने अपने प्रशंसकों को बकरीद की मुबारकबाद दी है. इसके साथ ही देशभर में आज बकरीद का जश्न मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर प्लेयर्स ने अपने फैंस के नाम संदेश दिए हैं.
मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद के मौके पर ईदगाह और मस्जिदों में जाकर आज ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कर रहे हैं. कुर्बानी के इस पर्व पर नमाज अदा करने के बाद लोग जानवर की कुर्बानी देते हैं. इसके चलते इस मौके पर देश के सभी राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने का आदेश दिया गया है. ताकि यह त्यौहार शांति से मनाया जा सके. बकरीद के मौके पर खिलाड़ी एक-दूसरे को मैसेज भेजकर या सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके विश कर रहे हैं. इस कड़ी में अभी तक मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, राशिद खान और युवराज सिंह से लेकर अन्य खिलाड़ियों ने ईद पर लोगों को बधाई दी है.