मेरठ:इंडियन क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी सुरेश रैना आज यानी गुरुवार को पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार से मिलने मेरठ पहुंचे. रैना ने प्रवीण से मुलाकात कर उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. इसी के साथ सुरेश रैना ने अपनी आटो बायोग्राफी बुक गिफ्ट की.
जानकारों की मानें तो प्रवीण कुमार के घर पर दोनों दोस्तों ने मिलकर खूब मस्ती भी की. हाल ही में सुरेश रैना ने अपनी आटोबायोग्राफी 'बिलीव' नाम से लांच की. इसमें उन्होंने अपने स्पोर्ट्स के रोमांच से भरे सफर को सांझा किया है.
यह भी पढ़ें:फुटबॉल के लिए मशहूर बार्सीलोना में महिलाओं के प्रयास ने लाया रंग, जल्द बनेगा क्रिकेट स्टेडियम
पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने भी सुरेश रैना के साथ ली गई फोटो को सोशल मीडिया पर साझा किया. साथ ही रैना को उनकी किताब के लिए बधाई दी. रैना की बायोग्राफी BELIEVE में टीम इंडिया के तमाम सीनियर खिलाड़ियों के बारे में कई खुलासे हैं.
किताब में लिखा है, जब रैना ने भारतीय क्रिकेट टीम ज्वॉइन की थी, तब सीनियर्स ने उनकी रैगिंग ली थी. उनका मजाक भी बनाया था. राहुल द्रविड़ के लिए रैना ने लिखा है कि एक बार द्रविड़ ने कपड़े पहनने को लेकर उन्हें डांटा भी था.