नई दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने जामनगर के लोगों से उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) को वोट देने की अपील की. रिवाबा जडेजा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जामनगर (उत्तर) सीट से उतारा है. रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा अब राजनीति में एक्टिव हो गई है. जामनगर से वह चुनाव लड़ेंगी. आपको बता दें कि रिवाबा गुजरात के राजकोट में ही जन्मी थी. यहीं से उन्होंने पढ़ाई भी की. 17 अप्रैल 2016 में रिवाबा ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के साथ शादी की थी. इस जोड़े की एक बेटी है, जिसका नाम निधयाना है.
जडेजा ने एक वीडियो ट्वीट कर जामनगर के लोगों और क्रिकेट प्रशंसकों से उनकी पत्नी को वोट देने की अपील की है. उन्होंने कहा, गुजरात चुनाव एक टी 20 मैच की तरह है. मेरी पत्नी भाजपा के टिकट पर राजनीति में अपनी शुरुआत कर रही है. कल वह अपना नामांकन दाखिल करेगी. मैं जामनगर के लोगों और सभी क्रिकेट प्रेमियों से बड़ी संख्या में आने की अपील करता हूं.