नई दिल्ली :विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी और भारतीय टीम आजकल आराम कर रही है. अपनी गेंदबाजी की धार से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर घेरा है. मोहम्मद शमी विश्व कप के शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे. हार्दिक पांड्या की चोट की वजह से टीम में शामिल होने के बाद उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. इसी विश्व कप में उन्होंने तीन बार पांच विकेट हॉल लिया. अब मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का फिर से जिक्र कर मजे लिए हैं.
एक इंटरव्यू में शमी ने कहा है कि 'हमारा अच्छा प्रदर्शन कुछ पाकिस्तान के खिलाड़ियों के हजम नहीं हो रहा है मैं क्या करुं' . उन्होंने कहा कि कईं दिनों से सुने जा रहा था तुम्हें गेंद किसी और कलर की मिल रही है किसी और कंपनी की मिल रही है आईसीसी ने तुम्हें अलग से दे दिया अरे भाई सुधर जाओ यार.