दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय टीम के इस पूर्व ऑलराउंडर के घर आया नन्हा मेहमान - cricket news in hindi

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के घर नन्हा मेहमान आया है. इरफान की पत्नी सफा बैग ने बेटे को जन्म दिया है. इरफान ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. इरफान और सफा दूसरी बार माता-पिता बने हैं. इरफान ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए बच्चे के नाम का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा, बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं.

Irfan Pathan welcome baby boy  Cricket news  Irfan pathan  Off The Field  Irfan Pathan son picture  Suleiman Khan  Safa Baig  Irfan Pathan child  cricket news in hindi  Sports hindi news
Irfan Pathan welcome baby boy

By

Published : Dec 28, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 2:34 PM IST

हैदराबाद:पूर्व आलराउंडर इरफान पठान दूसरी बार पिता बने हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी. उनकी पत्नी ने 28 दिसंबर को उनके दूसरे बेटे को जन्म दिया और इसका नाम उन्होंने सुलेमान खान रखा है. इरफान ने ट्विट करते हुए लिखा, उनकी पत्नी सफा और बेटा दोनों पूरी तरह से ठीक हैं. उन्होंने अपने बेटे के साथ की एक तस्वीर भी शेयर की.

बता दें, इरफान ने कई साल तक भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया और क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वो कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में नजर आते हैं. भारत के लिए उन्होंने 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 100 विकेट लिए थे. वहीं उन्होंने वनडे क्रिकेट में 173 विकेट हासिल किए थे. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम पर 28 विकेट दर्ज है.

बताते चलें, टेस्ट क्रिकेट में इरफान पठान ने 31.57 की औसत से 1,105 रन बनाए थे. वहीं वनडे क्रिकेट में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 1,544 रन बनाए थे. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 172 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें:सिडनी में ही होगा चौथा एशेज टेस्ट: न्यू साउथवेल्स स्वास्थ्य मंत्री

साल 2007 में जब टीम इंडिया ने पहले बार टी-20 वर्ल्ड कप एमएस धौनी की कप्तानी में जीता था, तब इरफान पठान उस टीम का हिस्सा थे और फाइनल में काफी अच्छा प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ किया था. वहीं वो टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से पारी के पहले ही ओवर में हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं. उन्होंने ये उपलब्धि साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की थी. पठान ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2012 में खेला था.

यह भी पढ़ें:एमसीजी टेस्ट में हार के बाद कई खिलाड़ियों की होगी छुट्टी : हार्मिसन

पठान को हाल में मशहूर भारतीय फुटबॉल क्लब Mohammedan Sporting SC का एंबेसडर बनाया गया है. क्लब ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी. इरफान साल 2007 टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया का सदस्य रहे हैं. इरफान ने उस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 16 रन देकर तीन विकेट लिए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

Last Updated : Dec 29, 2021, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details