आगराः इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला T-20 क्रिकेट को शामिल किया गया है. इसमें देश की बेटियों ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. देश की बेटियों ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. बर्मिंघम में भारत की बेटियों का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम से खेला जा रहा.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में आगरा की बेटी अर्जुन अवार्डी दीप्ति शर्मा शामिल हैं. अर्जुन अवार्डी दीप्ति शर्मा ने सेमीफाइनल में हरफनमौला खेल का प्रदर्शन किया और देश को फाइनल में पहुंचाया है. दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन पर लगातार परिचित और रिश्तेदार के साथ ही शहर के लोग आगरा में परिवार को बधाई देने पहुंच रहे हैं. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में दीप्ति शर्मा की मां सुशीला शर्मा ने कहा कि, बेटियां सोना लेकर आएंगीं. दीप्ति ने सुंदरकांड पाठ करने के लिए कहा है. बेटियों के सोना जिताने के लिए मैं परिवार के साथ सुंदरकांड का पाठ करूंगी. दीप्ति हनुमानजी और बालाजी की अनन्य भक्त हैं.
देश के लिए सोना जीतने का मौका
T-20 का फाइनल मुकाबला है. फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच है. पहले लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को हराया था. आज भारत की बेटियों के पास उस हार का बदला लेने का मौका है और देश के लिए सोना जीतने का भी मौका है. देश और दुनियाभर के लोगों की नजर आज फाइनल मुकाबले में भारत की बेटियों पर बनी हुई है.
सभी मेरी बेटियां, सोना लाएंगी
क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की मां सुशीला शर्मा ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल सभी लड़कियां मेरी बेटी हैं. सभी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. बेटी दीप्ति शर्मा मेहनती और लगनशील हैं और मुझे पूरा विश्वास है. फाइनल मुकाबले में बेटियां जीतेंगी और सोना जीतकर आएंगी. सेमीफाइनल मुकाबले के बाद दीप्ति से खुश थी और सभी का एक ही कहना है कि सोना जीतकर के लाना है. उन्होंने कहा कि दीप्ति से सुबह भी मेरी बात हुई तो दीप्ति ने मुझसे कहा था कि, आज हमारी जीत के लिए घर पर सुंदरकांड का पाठ करें. हनुमान चालीसा का भी पाठ करें और उसकी मैंने पूरी तैयारी कर ली है. मैं परिवार के साथ सुंदरकांड का पाठ करूंगी और बेटियां मैदान पर अपना जौहर दिखाएंगे, तो यहां मैच देखते समय भजन गुनगुनाऊंगी.