अहमदाबाद :भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल विजय हजारे ट्रॉफी में छा गए हैं.हाल ही में 20 नवंबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया. इस ऐलान में सबसे ज्यादा चर्चा का केंद्र जो बात रही वह थी युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन को टीम में शामिल न करना. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चयन न होने के बाद युजवेंद्र चहल ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड के खिलाफ 26 रन देकर 6 विकेट हासिल किए हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी में युजवेंद्र चहल का शानदार प्रदर्शन, 28 रन देकर झटके 6 विकेट
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया. उसके दो दिन बाद ही युजवेंद्र चहल ने विजय हजारे ट्रॉफी में 6 विकेट हॉल लिया है. पढ़ें पूरी खबर.....
Published : Nov 23, 2023, 3:13 PM IST
युजवेंद्र चहल ने गुरुवार को अहमदाबाद में हरियाणा और उत्तराखंड के बीच विजय हजारे ट्रॉफी मैच के दौरान 200 लिस्ट ए विकेट पूरे किए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के लिए भारत की टी20 टीम से बाहर किए गए चहल ने उत्तराखंड के खिलाफ अपने पहले चार ओवरों में तीन विकेट लिए. उन्होंने आठवें ओवर में अखिल रावत को आउट करते हुए अपना चौथा विकेट लेकर इस उपलब्धि को हासिल किया.
युजवेंद्र चहल ने 80 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 96 विकेट लिए हैं. जिसमें उनका 25 रन देकर 6 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. चहल अब अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के स्क्वाड में शामिल होने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं.