दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वसीम अकरम ने रोहित शर्मा की तारीफ में कसीदे पढ़े, बताया दुनिया का सबसे अलग खिलाड़ी

नीदरलैंड के खिलाफ भारत ने रविवार को विश्व कप के ग्रुप चरण का आखिरी मैच जीता. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की है. इस मैच के बाद पाकिस्तान में भी रोहित शर्मा की तारीफ हुई है.

wasim akram or Rohit sharma
वसीम अकरम और रोहित शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2023, 9:52 AM IST

Updated : Nov 13, 2023, 1:11 PM IST

नई दिल्ली :विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा के अगुवाई वाली भारतीय टीम ने ग्रुप चरण के सभी 9 में से 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. भारतीय टीम ने इस विश्व कप में मैच के हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. चाहे वह फील्डिंग, गेंदबाजी हो या फिर बल्लेबाजी. इस विश्व कप में भारतीय टीम ही एक ऐसी टीम रही जिसने एक मैच भी नहीं हारा है. भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर के न्यूजीलैंड से खेला जाएगा.

भारतीय टीम के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन और नीदरलैंड के खिलाफ 160 रनों की जीत के बाद पाकिस्ताम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने रोहित की तारीफ की है. उन्होंने कहा

मुझे नहीं लगता कि ऐसा खिलाड़ी दुनिया के क्रिकेट में है. उन्होंने कहा कि हम विराट कोहली, केन विलियम्सन, जोए रूट, बाबर आजम के बारे में बात करते हैं लेकिन, लेकिन रोहित शर्मा सबसे अलग है. यह जब बल्लेबाजी करता है तो काई भी गेंदबाज हो कई भी बोलिंग आक्रमण हो लेकिन यह बड़े आराम से शॉट मारता है. यह हर खिलाड़ी को पीटता है. जब वह जम जाता है तो गेंदबाजों की पिटाई होती है और गेंदबाज सीधे हो जाते हैं.

बता दें कि रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ 61 रनों की शानदार पारी खेली थी. और इस मैच में भारत के सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. रोहित (61) शुभमन गिल (51) विराट कोहली (51), श्रेयस अय्यर (128) और के एल राहुल (102) रन की पारी की बदोलत भारतीय टीम ने 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

यह भी पढ़ें: दर्शकों की मांग पर रोहित समेत भारतीय बल्लेबाजों ने की गेंदबाजी, विराट कोहली के विकेट लेने पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल
Last Updated : Nov 13, 2023, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details