Cricket world cup 2023 : पाकिस्तान की हार पर पर भड़के अकरम, बोले-चेहरे ऐसे लटके हैं जैसे 8-8 किलो मटन खा रहे हैं - पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने पाकिस्तानी टीम के फिटनेस लेवल पर भी सवाल उठाए हैं.
नई दिल्ली :विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम का बुरा हाल है. पांच मैच खेलकर टीम ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं. वहीं, सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भी पाक को हार का सामना करना पड़ा. इस हार पर पूर्व पाक खिलाड़ी वसीम अकरम ने भड़ास निकाली. पूर्व तेज गेंदबाज अकरम से लेकर शोएब अख्तर ने खरी-खरी सुनाई. बता दें कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने 8 विकेट से हराकर विश्व कप 2023 में दूसरी जीत हासिल की है.
इससे पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर विश्व कप का पहला उलटफेर किया था. सोमवार को 49वें ओवर में पाकिस्तान पर जीत हासिल कर अफगानिस्तान ने दूसरा बड़ा उलटफेर किया है. इस जीत के साथ ही विश्व कप के सेमीफाइनल की रेस रोचक हो गई है. पाकिस्तान की हार के बाद वसीम अकरम का गुस्सा फूट पड़ा है. वसीम अकरम ने मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि
पाकिस्तान की फील्डिंग बहुत खराब थी. आप खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल देखें तो इतने इतने इनके मुंह हो रखे है कि लगता है आठ-आठ किलो मटन खा रहे हैं. निहारियां खा रहे हैं. कोई फिटनेस होती है ऐसे ?
वसीम अकरम ने आगे बोलते हुए कहा कि हम दो साल से कह रहे हैं कि इनका फिटनेस टेस्ट कराओ लेकिन सुनता ही नहीं है. आप पाकिस्तान के लिए प्रोफेशनल गेम प्लान खेल रहे हैं उसके लिए आपको पैसे भी मिल रहे हैं. आप अपने देश को रिप्रजेंट कर रहे हैं फील्डिंग फिटनेस पर निर्भर करती है और वहीं आप कमी कर रहे हैं.
पाकिस्तान की इस हार के बाद उसकी विश्व कप सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे. पाकिस्तान की यह लगातार तीसरी हार है. इससे पहले पाकिस्तान को भारत ने 6 विकेट से हराया था. अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के दिए हुए लक्ष्य का पीछा करते हुए 69 रन से हार गई थी. और सोमवार को उसको अफगानिस्तान से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.