Cricket world cup 2023 : इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह के प्रदर्शन से मुरीद हुए अकरम, बोले-मुझसे बेहतर गेंदबाज - वसीम अकरम
विश्व कप 2023 में भारत ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को बुरी तरह से हरा दिया है. भारत के गेंदबाजी आक्रमण की महत्वपूर्ण कड़ी जसप्रीत बुमराह की वसीम अकरम ने खुलकर तारीफ की है.
लखनऊ :भारत ने रविवार को विश्व कप 2023 के 29 वे मुकाबले में इंग्लैंड को 100 रन से हराकर सेमीफाइनल का में प्रवेश कर लिया है. हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की पारी शुरुआत में लडखड़ा गई थी. भारत ने अपने तीन विकेट शुरु में ही गंवा दिए थे. विराट कोहली विश्व कप के इतिहास में पहली बार शून्य पर आउट हुए.
रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए भारत की स्थिति को संभाला और 101 गेंदों में 87 रन बनाए. उसके बाद कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 50 ओवर में 229 रन का लक्ष्य रखा. एक समय एसा लग रहा था यह स्कोर बहुत कम है. लेकिन भारतीय गेंदबाजी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बखियां उधेड़ कर मैच में शानदार जीत हासिल की है.
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम बुमराह के मुरीह हो गए हैं. उन्होंने बुमराह की जमकर तारीफ की है. वसीम अकरम ने स्टार स्पोर्टस से बात करते हुए कहा कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. और उनका गेंद पर नियंत्रण मुझसे कहीं बहुत ज्यादा है. अकरम बुमराह से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने खुद से बेहतर गेंदबाज कह दिया. अकरम ने आगे कहा कि वह उनके गेंदबाजी आक्रमण में सभी प्रकार की गेंद और विविधताए हैं. वह एक संपूर्ण गेंदबाज है.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह विश्व कप में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट हासिल की है. विश्व कप 2023 में टॉप 5 गेंदबाजों की सूची में बुमराह 14 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा 16 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने (3) मोहम्मद शमी ने (4) कुलदीप यादव ने (2) और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल की है.