नई दिल्ली :विश्व कप 2023 के नौवें मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की है. विश्व कप 2023 के अपना दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने जहां एक तरफ शानदार शतक जमाकर कई रिकॉर्ड बनाए, वहीं भारतीय टीम ने विश्व कप का अपना दूसरा मैच भी जीत लिया. अफगानिस्तान के 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस स्कोर को 90 गेंद शेष रहते मात्र 35 ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच में रोहित शर्मा के नाम कई रिकॉर्ड भी बने हैं साथ ही दर्शकों का दिल जीतने वाला वाकया भी पेश आया. हुआ यूं कि बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने नवीन उल हक को गले लगाया. दोनो एक दूसरे के गले मिले. उसके बाद दर्शकों ने कोहली को चीयर कर खूब उत्साह दिखाया.
Cricket world cup 2023 : कोहली ने मैच के दौरान किया ऐसा काम, उनकी दरियादिली की हो रही तारीफ - विराट कोहली और नवीनुल हक
विश्व कप 2023 के दसवें मुकाबले में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसा काम किया कि सोशल मीडिया पर फैंस विराट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
Published : Oct 12, 2023, 12:40 PM IST
|Updated : Oct 12, 2023, 3:10 PM IST
क्या था विवाद
हाल ही में आयोजित हुए इस साल के आईपीएल में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच विवाद देखने को मिला था. यह घटना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मैच के दौरान हुई थी. हालांकि नवीन ने मैच के बाद कहा था कि इसकी शुरुआत कोहली ने की थी मैंने नहीं, उन्होंने मैच के बाद मेरा हाथ कसकर पकड़ लिया था. मैं भी इंसान हूं मुझे प्रतिक्रिया देनी थी. इस विवाद में गौतम गंभीर भी कूद पड़े थे जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हुई.
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
अब अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट और नवीन उल हक की दूरियां दूर हो गई हैं दोनों ने एक दूसरे को मुस्कुराते हुए गले लगाया था. जिसको सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है. कई फैंस कोहली को दरियादिल कह रहे हैं, तो कोई इतना बड़ा इंसान होने के बाद नेक दिल बता रहा है.