बेंगलुरु : ट्रेंट बोल्ट गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए. टिम साउदी 38 विकेट के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. बोल्ट अब ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के बाद विश्व कप इतिहास में 50 या अधिक विकेट लेने वाले तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो 19.74 पर 59 विकेट के साथ चार्ट में सबसे आगे हैं.
न्यूजीलैंड के लिए 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनें ट्रेंट बोल्ट - आईसीसी विश्व कप 2023
श्रीलंका के खिलाफ मैच में ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट हासिल कर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बोल्ट न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
By IANS
Published : Nov 9, 2023, 5:11 PM IST
|Updated : Nov 9, 2023, 5:17 PM IST
स्टार्क के उनसे आगे निकलने से पहले पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम के नाम यह रिकॉर्ड था. अकरम ने 23.83 की औसत से 55 विकेट लिए. इस बीच बोल्ट बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के इस विशिष्ट क्लब में शामिल होने के लिए चामिंडा वास (49) को पीछे छोड़ गए. बोल्ट 50 से अधिक वनडे विश्व कप विकेट लेने वाले कुल छठे गेंदबाज भी बन गए.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा 18.19 की औसत से 71 विकेट के साथ सबसे आगे हैं. श्रीलंका के स्पिन जादूगर मुथैया मुरलीधरन 19.63 की औसत से 68 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. लसित मलिंगा के नाम 56 विकेट हैं जबकि, स्टार्क के नाम 59 विकेट हैं. अकरम 55 विकेट के साथ सूची में पांचवें और बोल्ट 52 विकेट के साथ छठे स्थान पर हैं. मौजूदा विश्व कप में बोल्ट ने अब तक 9 मैच खेलते हुए 11 विकेट लिए हैं.