धर्मशाला : विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के 27वें लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने खतरनाक शुरुआत की. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर शुरुआत से ही काफी आक्रामक नजर आए. और उन्होंने मात्र 15 ओवर में 150 रन ठोक डाले. अपना पहला विश्व कप मैच खेल रहे ट्रेविस हेड ने डेविड वार्नर के साथ 150 रन की शानदार साझेदारी की. हेड ने अपने डेब्यू मैच में दो नए रिकॉर्ड बना डाले.
Cricket World Cup 2023 : ट्रेविस हेड ने विश्व कप के डेब्यू मैच में शानदार शतक ठोक बनाया ये रिकॉर्ड - ट्रैविस हेड
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में आज ट्रेविस हेड का विश्व कप का डेब्यू मैच था. अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने शानदार शतक जमाया है. इस शतक के साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बना लिया है.
Published : Oct 28, 2023, 5:11 PM IST
ट्रेविस हेड विश्व कप 2023 में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 बल्लेबाज हो गए हैं. उन्होंने 25 गेंदों में 50 रन बनाए. उनसे पहले श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने 25 गेंदों में 50 रन जड़े थे. साथ ही ट्रेविस हेड अपने डेब्यू मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 59 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए. जिसमें उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के लगाए. हालांकि, हेड शतक बनाने के बाद 109 रन पर आउट हो गए.
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 388 रनों के लक्ष्य दिया. एक समय एसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 400 रन से ज्यादा का स्कोर बना लेगी. क्योंकि शुरुआत से ऑस्ट्रेलिया 10 रन प्रति ओवर की औसत से रन बना रही थी. वॉर्नर और हेड की विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया की रन गति पर थोड़ी लगाम लगी. उसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने मैच में वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 49.2 ओवर में 388 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया.