प्रयागराज :विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले का खुमार जमकर चढ़ चुका है. भारतीय टीम की निगाहें 2011 के विश्व कप के जश्न को दोहराने पर होगी. भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि इस बार विश्व कप जीतकर भारत तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम करेगा.
विश्व कप 2023 का मुकाबला जीतने के लिए हिंदुस्तान में हर जगह दुआएं की जा रही है. यूपी के प्रयागराज में किन्नर समुदाय ने भारतीय टीम के विश्व कप जीतने के लिए विशेष पूजा की और दुआएं मांगी. इस दौरान वह हाथ में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की फोटो के साथ नजर आई. उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने और भारत के विश्व कप जीतने के लिए दुआएं और पूजा की. साथ ही भारतीय टीम की जीत के लिए हिंदुस्तान की मस्जिदों में भी दुआएं की जा रही हैं.