cricket world cup 2023 : भारत-पाक मैच से पहले सुरक्षा विभाग सतर्क, अहमदाबाद में 10,000 सुरक्षा बल तैनात - अहमदाबाद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भारत और पाकिस्तान मैच के लिए एजेंसिया अलर्ट पर है. किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. पुलिस विभाग से लेकर सुरक्षा एजेंसिया मुस्तैदी से काम कर रही हैं.
अहमदाबाद: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्टेडियम में कुल 4,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और पूरे शहर में 10,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती है. मैच को लेकर दी गई धमकियों के हिसाब से सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है.
स्टेडियम में मौजूद 4,000 सुरक्षाकर्मियों में से रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की एक कंपनी स्टेडियम के अंदर ही तैनात की गई है, जबकि बाकी दो आरएएफ कंपनियां रणनीतिक रूप से शहर के अलग-अलग इलाकों में तैनात हैं. ये सुरक्षा इंतजाम मैच के दौरान दर्शकों और दोनों टीमों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए व्यापक सुरक्षा प्लान का हिस्सा हैं
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 'यहां पर हमने स्टेडियम के आस-पास 4,000 के करीब मल्टी एजेंसी को मल्टी लेयर में डिप्लॉय किया है. इसके अंदर बाहर की साइड है व्हीकल चेकिंग होगी, गेट के ऊपर जो है, अलग से डिप्लॉयमेंट किया है, इसके अलावा अंदर की साइड, स्टेडियम के अंदर अलग डिप्लॉयमेंट किया है.
उन्होंने आगे कहा कि 'अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरह से चेकिंग हो रही है ताकि कोई न्यूसेंस एलीमेंट एंट्री न पाए, हमने क्राउड कंट्रोल के लिए रैपिड एक्शन फोर्स तैनात किया है क्योंकि यहां गेट 7 पर बहुत ज्यादा क्राउड होने वाला है'. बता दें कि नामचीन हस्तिया इस मैच को देखने के लिए पहुंचने वाली हैं. सचिन तेंदुलकर, अनुष्का शर्मा, तमन्ना भाटिया, नेहा ककक्ड, अरिजीत सिंह, और बहुत से कलाकार पहले ही स्टेडियम में पहुंच चुके हैं