कोलकाता : कप्तान शाकिब-अल-हसन ने कहा है कि मौजूदा आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप बांग्लादेश का अब तक का सबसे खराब विश्व कप अभियान हो सकता है, क्योंकि उनकी टीम को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और नीदरलैंड ने ईडन गार्डन में उन्हें 87 रन से हरा दिया. बांग्लादेश ने अपने अभियान की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती गेम जीतकर की थी लेकिन फिर उन्हें लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा जिससे ग्रुप चरण से आगे जाने की उनकी उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं.
शाकिब ने शनिवार को नीदरलैंड से निराशाजनक हार के बाद संवाददाताओं से कहा, 'आप बिना किसी संदेह के कह सकते हैं कि यह बांग्लादेश का विश्व कप में सबसे खराब प्रदर्शन है. मेरे पास इसका जवाब नहीं है कि हमने इस तरह क्यों खेला. उन्होंने कहा, 'मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता. हम अपने प्रदर्शन से बेहतर टीम हैं. इस टूर्नामेंट में हमारा प्रदर्शन निराशाजनक रहा, इस बात से पूरा ड्रेसिंग रूम सहमत होगा.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके हालिया शतक के बाद भी, बांग्लादेश के मोहम्मद महमुदुल्लाह को नीदरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम में सातवें स्थान पर उतारने के फैसले ने महत्वपूर्ण चिंताएं पैदा कीं और काफी ध्यान आकर्षित किया.