ODI क्रिकेट के इतिहास की तीन यादगार पारियों में जुड़ गई मैक्सवेल की यह शानदार पारी - मैक्सवेल की अफगानिस्तान के खिलाफ पारी
विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैक्सवेल की शानदार पारी लोगों के जहन में हमेशा रहेगी. मैक्सवेल की 201 रन की यह पारी क्रिकेट की तीन शानदार मैच जिताऊ पारी में शामिल हो गई है.
नई दिल्ली :ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ हारी हुई बाजी को पलटकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. 91 रन पर सात विकेट गंवाने के बाद एक समय ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान इस मैच को आसानी से जीत जाएगा. लेकिन मैक्सवेल की 201 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 292 रनों के विजय लक्ष्य को 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश में से तय होगा कि कौन सी टीम सेमीफाइनल खेलेगी. मैक्सवेल की इस पारी के बाद आइए क्रिकेट की सबसे यादगार तीन मैच जिताऊ पारी के बारे में बात करते हैं.
कपिल देव 1983 के विश्व कप के बारे में कौन नहीं जानता. कपिल देव उस समय भारतीय टीम के कप्तान थे. क्रिकेट की सबसे ज्यादा याद की जाने वाली पारियों में से एक कपिल देव की वर्ल्ड कप की पारी भी है. विश्व कप के मुकाबले में कपिल देव ने नाबाद 175 रन की पारी खेली थी. तीसरे विश्वकप में भारत जिम्बाब्वे के खिलाफ एक समय पर पांच विकेट खो कर सिर्फ 17 रन ही बना सका था.
छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान कपिल ने ट्यूनब्रिज वेल्स में 138 गेंदों में 16 चौकों और छह छक्कों की मदद से 175 रन बनाये. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 266 रन की चुनौती जिम्बाब्वे को दी. कपिल की इस पारी में तब भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज रहे सैयद किरमानी ने दूसरे छोर पर विकेट को थामे रखा. किरमानी ने उस मैच में नाबाद 24 रन बनाए थे. दूसरी पारी में जिम्बाब्वे 235 रन ही बना सका.
इस मैच में दिलचस्प बात यह थी कि बीबीसी ने इस मैच को कवर नहीं किया था. इसलिए कपिल देव की उस पारी का कोई भी फुटेज उपलब्ध नहीं है. इस मैच को जीतकर ही भारत 1983 में विश्व कप के फाइनल के लिए आगे पहुंचा था.
इंजमाम-उल-हक इंजमाम-उल-हक ने 1992 के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. 37 गेंदों में 60 रन की पारी खेलकर क्रिकेट जगत में उन्होंने स्टारडम की ओर कदम बढ़ाए. 22 वर्षीय इंजमाम, के लिए उस समय इमरान खान चयनकर्ताओं से भिड़ गए थे. इंजमाम ने उस मैच में धैर्य के साथ कीवी गेंदबाजों का सामना किया था. जावेद मियांदाद के सहयोग से मैच को अपनी टीम के पक्ष में मोड़ा था. 45वें ओवर में इंजमाम रन आउट हो गए, लेकिन तब तक मियांदाद और इंजमान ने टीम की जीत सुनिश्चित कर दी थी और एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी, जिससे ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के कप्तान मार्टिन क्रो को बहुत दुख हुआ था. इस पारी ने पाकिस्तान को अपने पहले विश्व कप फाइनल में पहुंचने में मदद की और ग्राहम गूच की इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता.
हर्शल गिब्स दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में 111 गेंदों में 175 रन बनाए थे. इस पारी के साथ ही जोहान्सबर्ग में 99.5 ओवरों के इस मैच में 872 रन बने थे. द्विपक्षीय प्रतियोगिता के पांचवें और निर्णायक मैच में, ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान रिकी पोंटिंग की 105 गेंदों में 164 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवरों में 434-4 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था.
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे ओवर में एक रन पर सलामी बल्लेबाज बोएटा डिप्पेनार का विकेट गंवा दिया, लेकिन गिब्स दृढ़ संकल्प के साथ आए और कप्तान ग्रीम स्मिथ, जिन्होंने 90 रन बनाए, के साथ 187 रन की साझेदारी करके स्कोर का पीछा किया. गिब्स 32वें ओवर में प्रोटियाज टीम के 299-4 के स्कोर पर 175 रन बनाकर आउट हो गए. मार्क बाउचर ने इस मैच में नाबाद 50 रन बनाए और टीम को एक गेंद शेष रहते जीत दिला दी. गिब्स की यह पारी उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी थी.