दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एकतरफा मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने कीवीयों को बुरी तरह से रौंदा, मैच में प्रोटियाज ने बनाए ये 7 शानदार रिकॉर्ड - साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड

7 records made in NZ vs SA Match : बुधवार को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस धमाकेदार जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए, पढ़िए उन रिकॉर्ड्स के बारे में

द. अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड
द. अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 11:16 AM IST

Updated : Nov 2, 2023, 11:44 AM IST

पुणे : साउथ अफ्रीका का वनडे विश्व कप 2023 में जलवा जारी है. साउथ अफ्रीका की टीम ने इस विश्व कप में 7 में से 6 मैच जीत लिए हैं, बुधवार रात अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन के बड़े अंतर से हराया. दक्षिण अफ्रीका की इस जीत में विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने इस टूर्नामेंट का चौथा शतक ठोका. उन्होंने 10 चौकों और 3 छक्कों के साथ 116 गेंदों पर 114 रन बनाए. साथ ही उन्होंने डसेन के साथ 200 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप भी की है. साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच में बने ऐसे ही टॉप रिकॉर्ड्स के बारे में पढ़िए...

सबसे ज्यादा बार 350+ स्कोर अफ्रीका के नाम
अफ्रीका ने पुणे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 357 रन बनाए. अफ्रीका ने 7 मैच खेले है और इनमें रिकॉर्डस चार बार 350 से ज्यादा स्कोर बनाया है. द.अफ्रीका एक विश्व कप में 4 बार 350 प्लस का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई है. उसने, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने इसी टूर्नामेंट में 3 बार 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया है.

एक विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम
अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 15 छक्के जमाए. इस पारी के साथ टीम के इस विश्व कप में 82 सिक्स पूरे हो गए और वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बनी गई है. साउथ अफ्रीका ने 2019 वर्ल्ड कप के इंग्लैंड के रिकॉर्ड का तोड़ा है जिसने 76 छक्के लगाए थे.

बतौर विकेटकीपर डी कॉक के सबसे ज्यादा रन
क्विंटन डी कॉक इस वर्ल्ड कप में 545 रन बनाए हैं. वह एक वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही डी कॉक एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा है. जिन्होंने 2015 विश्व कप में 541 रन बनाए थे.

किसी विकेटकीपर के एक विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के
क्विंटन डी कॉक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 3 छक्के जमाए. उनके विश्व कप 2023 में 18 छक्के हो गए और डी कॉक एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के विकेटकीपर कुसल मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम इसी विश्व कप में 14 छक्के हैं.

विकेटकीपर को तौर पर डी कॉक के सबसे ज्यादा शतक
क्विंटन डी कॉक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 116 गेंदों पर 114 रन की पारी खेली. इसी पारी के साथ उनके इस विश्व कप में 4 शतक पूरे हो गए हैं. वह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा की बराबरी की, जिन्होंने 2015 में 4 लगातार सेंचुरी लगाई थी.

साउथ अफ्रीका टीम से सबसे ज्यादा शतक
साउथ अफ्रीका टीम के प्लेयर विश्व कप 2023 में 8 शतक जमा चुके हैं. बुधवार को भी अफ्रीका के दो बल्लेबाजों ने शतक जमाए हैं. इसके साथ ही अफ्रीका ने श्रीलंका के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भी 2015 के वर्ल्ड कप में 8 शतक जमाए थे.

डी कॉक और डसन ने दूसरी बार 200 रन की पार्टनरशिप
क्विंटन डी कॉक और रासी वान डर डसन ने दूसरी बार विश्व कप में 200 रन की साझेदारी की है. इससे पहले दोनों बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ भी 202 रन की साझेदारी कर चुके हैं. दोनों ने एक विश्व कप में सबसे ज्यादा 200+ रन की साझेदारी करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इससे पहले श्रीलंका के उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने 2011 के विश्व कप में 2 बार डबल सेंचुरी की साझेदारी की थी.

यह भी पढ़ें : क्या श्रीलंका के खिलाफ आज अपने 'होम ग्राउंड' पर खेले जाने वाले मैच को खास बना पाएंगे 'हिटमैन'?
Last Updated : Nov 2, 2023, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details