अहमदाबाद : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की है. टीम इंडिया खेल के हर एक विभाग में शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत ने अभी तक अपने सभी 3 मैचों में जबरदस्त जीत हासिल की है. भारत अब प्वाइंट टेबल में भी शीर्ष पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराने के बाद, भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को शनिवार को अहमदाबाद में एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से मात दी. भारतीय टीम अब अपने अगले मैच के लिए अहमदाबाद से पुणे के लिए रवाना हो गई है.
टीम इंडिया का अगला पड़ाव पुणे
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम को हैदराबाद को छोड़कर बाकि बचे हुए सभी 9 वेन्यू पर अपने 9 लीग मैच खेलने हैं. टीम इंडिया इस दौरान बाकि सभी टीमों के मुकाबले सबसे ज्यादा ट्रेवल कर रही है. वर्ल्ड कप से पहले सवाल उठे थे कि इतना ज्यादा ट्रेवल करना भारतीय टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर डालेगा. लेकिन टीम इंडिया का अब तक का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और टूर्नामेंट में वो अभी तक अजेय है. चेन्नई, दिल्ली और अहमदाबाद के बाद टीम इंडिया का अगला पड़ाव पुणे है. जहां उस अपने चौथे लीग मैच में बांग्लादेश से भिड़ना है.