नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया कि जब उनसे कहा गया कि टीम में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड की संभावित वापसी को समायोजित करने के लिए उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की जरूरत होगी तो उन्हें थोड़ा झटका लगा. ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से शनिवार को धर्मशाला में होगा.
बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में, स्मिथ ने नीदरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के 399-8 के कुल स्कोर में 309 रन की विशाल जीत में तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में 68 गेंदों में 71 रन बनाए. लेकिन अगर हेड डेविड वार्नर के साथ साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने के लिए टीम में वापस आते हैं और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे तो स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम में एक स्थान नीचे चौथे नंबर पर आना पड़ सकता है.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने स्मिथ के हवाले से कहा, 'मुझे लगता है कि जब आप तीन से चार पर आते हैं तो यह एक अलग तरह की मानसिकता होती है. तो हां, अगर ट्रैव खेल रहा होता तो मुझे बताया जाता कि मुझे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है. मैं वही करूंगा जो टीम चाहेगी. मैंने ऐसा किया है. तीसरे नंबर पर मेरा रिकॉर्ड काफी अच्छा है, इसलिए मैं एक तरह से थोड़ा हैरान था, लेकिन मुझे टीम के लिए जो करना होगा वह करूंगा'.