बेंगलुरु : न्यूजीलैंड से पांच विकेट की हार के साथ विश्व कप 2023 में श्रीलंका का अभियान समाप्त होने के बाद मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड टूर्नामेंट में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन का कारण टीम में निरंतराता की कमी बताई. 1996 का चैंपियन श्रीलंका पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका था और उसे गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के हाथों टूर्नामेंट में सातवीं हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर रहा.
विश्व कप 2023 में निरंतरता की कमी से हारी है श्रीलंका की टीम : क्रिस सिल्वरवुड - वर्ल्ड कप 2023
विश्व कप 2023 से श्रीलंका की टीम बाहर हो चुकी है और वह सेमीफाइनल में तो दूर चैंपियन ट्राफी के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाया है. क्रिस सिल्वरवुड ने श्रीलंका के प्रदर्शन पर टिप्पणी की है.
By IANS
Published : Nov 10, 2023, 5:25 PM IST
श्रीलंकाई टीम के कोच ने कहा, 'मुझे लगता है कि निरंतरता ही हार का कारण है. इस अभियान के दौरान कुछ ऐसे मैच हुए हैं, यदि हमने उन अवसरों का लाभ उठाया होता जो हमें मिले थे, तो यह बहुत अलग दिख सकता था. लेकिन तथ्य यह है कि हम खराब प्रदर्शन कर रहे थे. श्रीलंका को प्रतियोगिता में बल्ले की निरंतरता को लेकर हमेशा समस्या रही और यहां तक कि नियमित कप्तान दासुन शनाका और लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की चोटों के अलावा, उसने टूर्नामेंट में दस मौके भी गंवाए.
बता दें कि श्रीलंका अभी अंकतालिका में नौंवे स्थान पर है. और वह 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगा. क्योंकि विश्व कप 2023 में टॉप 8 टीमें होंगी वही चैंपियन ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करेंगी. वेस्टइंडीज भी उसमें शामिल नहीं हो पाएगा क्योंकि वह विश्व कप में नहीं खेल पाया था. नीदरलैंड का इस विश्व कप में खराब प्रदर्शन रहा है और सिर्फ दो मैच जीतकर 10वें स्थान पर मौजूद है.