लखनऊ : विश्व कप 2023 में आज श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 19वां मैच खेला जाएगा. बता दें, श्रीलंका अपने तीनों मैच हार चुकी है. वहीं, नीदरलैंड तीन में से एक मैच जीती है. श्रीलंका आज भी नीदरलैंड के खिलाफ उलटफेर को ध्यान में रखकर उतरेगी. श्रीलंका के खिलाड़ी भी चोट से परेशान हैं. कप्तान दासुन शनाका पहले ही चोट के कारण बाहर हो चुके हैं पथिराना और परेरा भी चोटिल हैं
दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले
श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पांचो में नीदरलैंड ने जीत हासिल की है. और नीदरलैंड एक भी मैच नहीं जीत सका है. श्रीलंका ने 1987 के बाद से विश्व कप के शुरुआती तीन मैच नहीं हारे हैं, फिर उसने अपने सभी छह मैच गंवाए थे. बता दें कि बास डी लीडे ने इस प्रतियोगिता में अब तक सात विकेट लिए हैं. चार और खिलाड़ी उन्हें विश्व कप में नीदरलैंड के लिए सबसे अधिक बार बराबरी करते हुए देखेंगे.
पिच और परिस्थितियां
इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए मैचों में लखनऊ की सतह पर कुछ असमान उछाल की प्रवृत्ति देखी गई है, जिससे उन गेंदबाजों को फायदा मिलता है जो अच्छी लेंथ या कम से कम एक गेंद पर टिके रहते हैं. स्पिनरों को भी कुछ मदद मिली है. लेकिन उम्मीद है कि इस पर थोड़ी अधिक घास होगी और शायद सीमर्स को थोड़ी अधिक घास से मदद मिलेगी.