दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

World Cup 2023 NED vs SL : श्रीलंका ने नीदरलैंड को 5 विकेट से रौंदा, निसांका-समरविक्रमा ने जड़े शानदार अर्धशतक

sri lanka vs netherlands live updates
श्रीलंका बनाम नीदरलैंज लाइव अपडेट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 10:12 AM IST

Updated : Oct 21, 2023, 6:43 PM IST

18:27 October 21

SL vs NED Match Live Updates : श्रीलंका ने नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया

श्रीलंका ने नीदरलैंड पर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है. नीदरलैंड द्वारा दिए गए 263 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका ने 48.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. श्रीलंका की ओर से सदीरा समरविक्रमा ने नाबाद 91 रनों की शानदार पारी खेली. पथुम निसांका ने भी 54 रनों का योगदान दिया. वहीं नीदरलैंड की ओर से स्पिन गेंदबाज आर्यन दत्त ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.

17:19 October 21

SL vs NED Match Live Updates : 33वें ओवर में श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा

नीदरलैंड के स्टार स्पिनर आर्यन दत्त ने अपने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर चरित असलांका को 44 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 33 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (185/4)

17:14 October 21

SL vs NED Match Live Updates : सदीरा समरविक्रमा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

श्रीलंका के दाएं हाथ के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने 53 गेंद का सामना करने हुए अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस पारी में वो अब तक 4 चौके जड़ चुके हैं.

16:10 October 21

SL vs NED Match Live Updates : 17वें ओवर में श्रीलंका को लगा तीसरा झटका

नीदरलैंड के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर पथुम निसांका को 54 रन के निजी स्कोर पर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों कैच आउट कराया. 17 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (104/3)

15:30 October 21

SL vs NED Match Live Updates : 10वें ओवर में श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा

नीदरलैंड के स्टार स्पिनर आर्यन दत्त ने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुसल मेंडिस को 11 रन के निजी स्कोर पर पॉल वैन मीकेरेन के हाथों कैच आउट कराया. 10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (56/2)

15:07 October 21

SL vs NED Match Live Updates : 5वें ओवर में श्रीलंका को लगा पहला झटका

नीदरलैंड के स्टार स्पिनर आर्यन दत्त ने 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुसल परेरा को 5 रन के निजी स्कोर पर बेस डी लीडे के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (20/1)

14:56 October 21

SL vs NED Match Live Updates : श्रीलंका की बल्लेबाजी हुई शुूरू

श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका और कुसल परेरा की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. नीदरलैंड की ओर से पहला ओवर स्पिन गेंदबाज आर्यन दत्त ने फेंका. 1 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर (1/0)

14:47 October 21

SL vs NED Match Live Updates : 49.4 ओवर में 262 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुआ नीदरलैंड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने श्रीलंका को 263 रनों का लक्ष्य दिया है. नीदरलैंड की पारी 49.4 ओवर में 262 रन के स्कोर पर सिमट गई. एक समय पर नीदरलैंड ने 91 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (70) और लोगान वैन बीक (59) ने 8वें विकेट के लिए 130 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाकर नीदरलैंड को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाई. श्रीलंका की ओर से तेज गेंदबाज कासुन राजिथा और दिलशान मदुशंका ने 4-4 विकेट अपने नाम किए.

14:00 October 21

SL vs NED Match Live Updates : साइब्रांड एंगलब्रेक्ट का शानदार अर्धशतक, मुश्किल वक्त में टीम को संभाला

नीदरलैंड के बल्लेबाज साइब्रांड एंगलब्रेंक्ट ने शानदार अर्धशतक जमाया है. उन्होंने 68 गेंदों में 50 रन बनाए हैं

13:37 October 21

SL vs NED Match Live Updates : नीदरलैंड ने 40 ओवर में बनाए 175 रन

नीदरलैंड ने श्रीलंका की गेंदबाजी के सामने 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बना लिए हैं.

12:23 October 21

SL vs NED Match Live Updates : तीक्ष्णा ने एडवर्ड्स को आउट कर श्रीलंका को दिलाई छठी सफलता

महीश तीक्ष्णा ने श्रीलंका के रिचर्डस को आउट कर श्रीलंका को छठा विकेट दिलाया है.

12:18 October 21

SL vs NED Match Live Updates : नीदरलैंड का पांचवा विकेट गिरा, आधी टीम पवेलियन लौटी

विश्व कप 2023 के 19वें मुकाबले में नीदरलैंड की टीम श्रीलंका के आगे ढ़ेर होती नजर आ रही है. नीदरलैंड का पांचवा विकेट गिर गया है. बल्लेबाज निधामानुरु को मधुशंका ने आउट किया. जो 16 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए.

11:59 October 21

SL vs NED Match Live Updates : नीदरलैंड ने खोया अपना चौथा विकेट,

नीदरलैंड ने 68 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खो दिया है. वास द लीदे कुसल परेरा की गेंद पर आउट हुए. नीदरलैंड का स्कोर 17 ओवर में 68 रन पर चार विकेट है.

11:32 October 21

SL vs NED Match Live Updates : नीदरलैंड का गिरा तीसरा विकेट

नीदरलैंड के बल्लेबाज एकरमैन 31 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका को तीसरा विकेट कुशल मेंडिसने दिलाया.

10:53 October 21

SL vs NED Match Live Updates : नीदरलैंड ने खोया अपना पहला विकेट

नीदरलैंड ने विक्रमजीत सिंह के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया है. विक्रमजीत सिंह 14 गेंदो में 6 रन बनाकर रजिथा की गेंद पर आउट हो गए.

10:30 October 21

SL vs NED Match Live Updates : नीदरलैंड बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबला शुरु हो चुका है

नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला शुरु हो चुका है. नीदरलैंड की तरफ से विक्रमजीत सिंह और ओ डोड बल्लेबाजी करने उतरे हैं. श्रीलंका की तरफ से पहले ओवर मधुशंका डाल रहे हैं

10:17 October 21

SL vs NED Match Live Updates : श्रीलंका की प्लेइंग 11

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन:पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका

10:14 October 21

SL vs NED Match Live Updates : नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन

नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

10:04 October 21

SL vs NED Match Live Updates : नीदरलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

विश्व कप 2023 के 19वें मुकाबले के लिए नीदरलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

09:32 October 21

लखनऊ :विश्व कप 2023 का आज 19वां मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच सुबह 10.30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुरू होगा. श्रीलंका ने अब तक इस विश्व कप में एक भी मुकाबला नहीं जीता है. वहीं, नीदरलैंड एक मुकाबला जीतकर अंकतालिका में श्रीलंका से ऊपर है. नीदरलैंड ने विश्व कप की मजबूत टीम द. अफ्रीका को हराया था. ऐसे में जब नीदरलैंड की टीम मैदान पर उतरेगी तो उसका लक्ष्य दूसरी जीत की तरफ होगा.

वहीं, श्रीलंका इस विश्व कप की पहली जीत की तलाश में है. हालांकि श्रीलंका को नीदरलैंड को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है. क्योंकि साउथ अफ्रीका को हराकर नीदरलैंड का आत्मविश्वास ऊपर है. वहीं, श्रीलंका अपने तीन मैच हारकर खुद में आत्मविश्वास की कमी पाएगी. दोनों टीमों के बीच अगर खेले गए मुकाबलों की बात करें तो अब तक दोनो टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से सभी श्रीलंका ने जीते हैं.

विश्व कप में अब तक 18 मैच हो चुके हैं. ऐसे में श्रीलंका को विश्व कप में खुद को बनाए रखने के लिए पूरी ताकत और नई ऊर्जा के साथ इस मैदान पर उतरना पड़ेगा. अगर श्रीलंका यह मैच भी हार जाता है तो उसकी विश्व कप जीतने की राह बहुत कठिन होने वाली है.

Last Updated : Oct 21, 2023, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details