दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप 2023 में दर्शकों ने तोड़ा रिकॉर्ड, जाानिए कितने लोगों ने स्टेडियम में देखा मैच - 12 लाख दर्शकों ने तोड़ा रिकॉर्ड

विश्व कप 2023 में फैंस ने रिकॉर्ड तोड़ा है. इस विश्व कप में हमेशा के मुकाबले इस बार सबसे ज्यादा दर्शक स्टेडियम में मैच देखने के लिए पहुंचे थे. ( World cup 2023, Spectators broke record )

Narendra Modi Stadium
नरेंद्र मोदी स्टेडियम

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 1:56 PM IST

नई दिल्ली :विश्व कप 2023 का भारत में सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है. भारतीय टीम ने विश्व कप के अपने ग्रुप चरण के सभी मैच और सेमीफाइनल जीतकर फाइनल मुकाबले में हार गई. इस हार के साथ ही भारतीय टीम और फैंस के तीसरे विश्व कप की उम्मीदों पर पानी फिर गया. भारतीय फैंस ने इस दौरान अपनी टीम को जमकर सपोर्ट किया और ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो विश्व कप के इतिहास में अब तक नहीं बना.

दरअसल आईसीसी ने नए आंकड़े जारी किए हैं. नए आंकड़ो के मुताबिक विश्व कप के इतिहास में कभी इतने फैंस ने स्टेडियम में जाकर मैच नहीं देखा. विश्व कप 2023 में 12 लाख 50 हजार 307 लोगों ने इस बार स्टेडियम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. यह डेटा पूरे विश्व कप के 48 मैचों का है चाहे वह भारत का हो या फिर किसी अन्य टीम के मुकाबले का.

आपको बता दें कि इस 12 लाख 50 हजार के आंकड़ों में 2.50 लाख लोगों की उपस्थिती सिर्फ दो मैचों की है. पहला 14 अगस्त को होने वाले भारत और पाकिस्तान मुकाबले में और दूसरा ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के फाइनल मुकाबले में 1.25 लाख से ज्यादा फैंस पहुंचे. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी क्षमता डेढ़ लाख दर्शकों के बैठने की है.

भारत पाकिस्तान और भारत ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में अहमदाबाद का यह नरेंंद्र मोदी स्टेडियम खचाखच भरा था. पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने विश्व कप का अपना मुकाबला जीता था. ग्रुप स्टेज के सभी मैचों के जीतने के बाद सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया और आखिर में विश्व कप के अपने अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया से फाइनल मुकाबला हार गया.

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया की हार के बाद ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे प्रधानमंत्री मोदी, रविंद्र जडेजा ने शेयर की फोटो

ABOUT THE AUTHOR

...view details