नई दिल्ली : विश्व कप 2023 में भारतीय टीम स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई है. क्रिकेट के महान बल्लेबाज, सिक्सर किंग, बेहतरीन गेंदबाज, बेहतरीन फील्डर, सब भारतीय टीम का हिस्सा है. टीम इंडिया में एक नाम शुभमन गिल का भी है. जो अपने नाम एक बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज कराने से मात्र 14 रन दूर हैं. फैंस को उम्मीद है कि कीवी टीम के खिलाफ शुभमन यह रिकॉर्ड हासिल कर लेंगे.
आपको बता दें कि जैसे ही भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 14 रन बनाते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 2000 बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. शुभमन गिल के नाम 37 पारियों में अब तक 1986 रन हैं और वह 2000 रन पूरे करने से मात्र 14 रन दूर हैं. गिल ने ये रन 64.06 की औसत और 102.9 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.