बेंगलुरु: आईसीसी वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आसपास कड़ी पुलिस व्यवस्था की गई है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच 20 अक्टूबर को खेला जायेगा.
बेंगलुरु में यह इस विश्व कप का पहला मैच है. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने मैच के लिए पूरी तैयारी कर ली है और टिकटें लगभग बिक चुकी हैं.
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जारी है और ऐसी संभावना है कि कुछ संगठन मैच के मौके का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित करने के लिए करेंगे. पुलिस को जानकारी मिली है कि कुछ संगठनों ने मैच के दौरान इजराइल या फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर और बैनर लेकर नारे लगाने की तैयारी की है. पुलिस सूत्र ने बताया कि इसको लेकर पुलिस सतर्क है और मैच देखने आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है.