नई दिल्ली :विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम अब तक पांच मैच जीत चुकी है. रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ भारत की सेमीफाइनल की राह आसान हो गई है. वहीं भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर अंक तालिका को भी टॉप कर लिया है. इस मैच की जीत के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम कई नए रिकॉर्ड्स दर्ज हो गए हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 20 साल बाद न्यूजीलैंड को हराया है. भारत इस जीत के लिए 20 साल से तरस रहा था, कल रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को यह जीत मिली. साथ ही रोहित शर्मा ने विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवे ओवर में रोहित शर्मा ने विश्व कप का अपना 38वां छक्का लगाया. इससे पहले विश्व कप में सबसे ज्यादा 37 छक्के लगाने का रिकॉर्ड द.अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम था.