नई दिल्ली :विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैचों के लिए अंपायर्स का ऐलान कर दिया गया है. 15 और 16 नवंबर को विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. 15 नवंबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड और 16 नवंबर को अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला जाएगा. इंग्लैंड के रॉड टकर और ऑस्ट्रेलिया के रिचर्ड इलिंगवर्थ भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 सेमीफाइनल मैच के दौरान अंपायर होंगे.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के टकर 15 नवंबर को अपने करियर का 100वें वनडे मैच में अंपायरिंग करेंगे. इससे पहले उन्होंने अब तक 99 वनडे मैचों में अंपायरिंग की है. टकर ने जनवरी 2009 में अपने पहले वनडे मैच में अंपायरिंग की थी.
खास बात यह है कि रिचर्ड केटलबोरो भारत न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में फील्ड अंपयार नहीं होंगे. रिचर्ड केटलबोरो 2015 और 2019 में भारत के सेमीफाइनल मैच में अंपायर थे. 2019 के विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी रन आउट हुए थे. भारतीय फैंस केटलबोरो को नॉकआउट मुकाबलों में भारत के लिए दुर्भाग्यशाली मानते हैं. लेकिन अब केटलबोरो भारत के मैच में अंपायरिंग करते हुए नजर नहीं आएंगे.
हालांकि, रिचर्ड केटलबोरो दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर होंगे. विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में केटलबोरो अपने 100 मैच पूरे कर लेंगे. केटलबोरो का यह लगातार तीसरा विश्व कप होगा जिसमें वह सेमीफाइनल मैच में अंपायरिंग करेंगे. मैदान पर उनके साथ नितिन मेनन शामिल होंगे, जो अपने पहले विश्व कप में अंपायरिंग करेंगे, जबकि क्रिस गैफनी तीसरे अंपायर के रूप में कार्य करेंगे.