दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सेमीफाइनल मैचों के लिए 'रिजर्व डे' घोषित, जानिए विश्व कप विजेता और उपविजेता की कितनी है इनाम राशि - विश्व कप 2023 के विजेता के लिए प्राइस मनी

विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल मैचों बारिश से बचने के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे घोषित किया है. अगर किसी मैच का उस दिन परिणाम नहीं निकल पाता है तो मैच अगले दिन खेला जाएगा.

world cup 2023 trophy
विश्व कप 2023 ट्राफी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 10:40 AM IST

Updated : Nov 14, 2023, 12:57 PM IST

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 में ग्रुप चरण के सभी मैच हो चुके हैं. दर्शकों को इंतजार है तो सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का. पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेला जाएगा. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में 2011 विश्व कप में फाइनल मैच खेला गया था. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता में खेला जाएगा.

19 नवंबर विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा दिन होगा. इस दिन 48 दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता के लिए ट्राफी का अंतिम निर्णय होगा. यह फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 132,000 क्षमता वाले इस स्टेडियम का पूर्ण निर्माण 2021 में पूरा हुआ था. इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच एक दिन-रात टेस्ट और साथ ही पिछले दो आईपीएल फाइनल की मेजबानी की है.

रिजर्व डे
लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में किसी तरह की बाधा उत्पन्न हो और मैच प्रभावित बारिश से प्रभावित न हो इसके लिए आईसीसी ने रिजर्व डे घोषित किया है. अगर पहले दिन सेमीफाइनल मैच का परिणाम नहीं निकल पाता है तो अगले दिन सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा.

इनाम राशि
टूर्नामेंट के लिए कुल मिलाकर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की घोषणा की गई है. टूर्नामेंट के विजेता को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. ग्रुप चरण मैचों को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के लिए आईसीसी ने 40,000 अमेरिकी डॉलर पुरस्कार राशि देने की घोषणा की हुई है.

यह भी पढ़ें : विश्व कप 2023 में किस टीम के बल्लेबाज ने 1-10 में बनाए है सबसे तेज स्ट्राइक रेट के साथ रन, जानिए
Last Updated : Nov 14, 2023, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details