धर्मशाला:आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के धर्मशाला में 7 से 28 अक्टूबर तक खेले जाने वाले मैचों के लिए टीमों के आने का सिलसिला मंगलवार से शुरू हो जाएगा. मंगलवार को बंगलादेश की टीम करीब 3 बजे कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेगी. वहीं, बुधवार को अफगानिस्तान की टीम भी लगभग 3 बजे कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेगी. धर्मशाला आ रही टीमों को धर्मशाला व आसपास के अलग-अलग होटलों में ठहराने की व्यवस्था की गई है. वहीं, एचपीसीए भी जोर-शोर से तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है.
बांग्लादेश-अफगानिस्तान का प्रैक्टिस शेड्यूल:4-5 अक्टूबर को बंगलादेश की टीम दोपहर 2 से 5 बजे तक प्रैक्टिस करेगी, जबकि 5 अक्टूबर को अफगानिस्तान की टीम शाम 6 से 9 बजे तक प्रैक्टिस करेगी. 6 अक्टूबर को बांग्लादेश की टीम सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और अफगानिस्तान की टीम दोपहर 2 से 5 बजे तक प्रैक्टिस करेगी. 7 अक्टूबर को बंगलादेश और अफगानिस्तान के मध्य सुबह 10.30 बजे से मैच खेला जाएगा, जबकि इसी दिन इंग्लैंड की टीम दोपहर 2 से 5 बजे तक प्रैक्टिस करेगी.
ये भी पढ़ें-Cricket world cup 2023 : विश्व कप 2023 में खेलेंगे ये 5 सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी, एक भारतीय भी शामिल
8 अक्टूबर को इंग्लैंड की टीम करेगी प्रैक्टिस:8 अक्टूबर को इंग्लैंड की टीम दोपहर 2 से 5 बजे और बांग्लादेश की टीम शाम 6 से 9 बजे तक प्रैक्टिस करेगी. 9 अक्टूबर को इंग्लैंड की टीम सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और बांग्लादेश की टीम दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक प्रैक्टिस करेगी. 10 अक्टूबर को इंग्लैंड और बंगलादेश के मध्य सुबह 10.30 बजे से मैच खेला जाएगा.