नई दिल्ली :विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली के जन्मदिन पर अपना आठवां मुकाबला खेलेगी. यह मुकाबला 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के साथ कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. विराट कोहली का यह 35वां जन्मदिन होगा. इस दिन को खास बनाने के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने खास प्लान भी किया है. इस दौरान एसोसिएसन 70 हजार विराट कोहली के मास्क और पटाखों की उपलब्ध कराएगा. साथ ही बड़ा केक भी काटा जाएगा.
Cricket world cup 2023: पाकिस्तानी विकेटकीपर ने कोहली को दी दुआएं, बोले- मेरे दिल में उनके लिए प्यार - विराट कोहली का यह 35वां जन्मदिन
विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के विकेटकीपर और बल्लेबाज ने विराट कोहली को शुभकामनाएं दी हैं. विराट कोहली अपना अगला मैच श्रीलंका से 2 नवंबर को खेलते नजर आएंगे. ( Mohammad Rizwan Wishes Virat Kohli )
![Cricket world cup 2023: पाकिस्तानी विकेटकीपर ने कोहली को दी दुआएं, बोले- मेरे दिल में उनके लिए प्यार विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-10-2023/1200-675-19901034-thumbnail-16x9-babarkohli.jpg)
Published : Oct 31, 2023, 9:47 AM IST
उनके आने वाले जन्मदिन के लिए पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने उन्हें शुभकामनाएं देकर उनके लिए प्यार जताया है. मोहम्मद रिजवान से जब एक इंटरव्यू में सवाल किया गया कि विराट कोहली अपने जन्मदिन पर ईडन गार्डन्स में खेलेंगे, क्या आपके मन में उनके लिए कोई इच्छा है ? तो रिजवान ने जवाब दिया कि मेरे दिल में उनके लिए बहुत सारा प्यार है और ईश्वर से प्रार्थना है कि इस विश्व कप में वह अपना 49वां और 50वां एकदिवसीय वनडे शतक बनाएं.
बता दें कि विराट कोहली के नाम वनडे में 48 शतक हैं और मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम 49 शतक है. एक शतक और बनाते ही वह वनडे में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. साथ ही बता दें कि पाकिस्तान इस विश्व कप की सेमीफाइनल की रेस में लगभग बाहर हो चुका है. बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान 6 मैचों में से 2 ही जीत पाई है. और लगातार 4 मैच हार चुकी है. ऐसा पाकिस्तान के साथ पहली बार ही हुआ है कि वह एक विश्व कप में लगातार चार मैच हारा हो. वहीं, भारतीय टीम 6 में से 6 मैच जीतकर टॉप पर बनी हुई है.