दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड के लिए करो या मरो का मुकाबला आज, बारिश डाल सकती है खलल, जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका

आज श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप के ग्रुप चरण का आखिरी मैच है. न्यूजीलैंड के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है. श्रीलंका विश्व कप के सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुका है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच प्रीव्यू
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच प्रीव्यू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 9:59 AM IST

बेंगलुरु : विश्व कप 2023 का 41वां मैच आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों का विश्व कप का यह आखिरी मैच होगा. श्रीलंका विश्व कप में सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुका है. वहीं, चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड अभी भी सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे है. पहले चार मैचों तक अंकतालिका के टॉप में रहने वाली न्यूजीलैंड लगातार चार मैच हार चुका है. और उसके पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का यह आखिरी मौका है. इसके बाद उसको पाकिस्तान और अफगानिस्तान पर निर्भर रहना होगा.

न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी मैच पाकिस्तान से खेला था. उसको बोर्ड पर 401 रन बनाने के बावजूद डकलर्थ लुइस नियम से हार का सामना करना पड़ा था. बारिश के खलल से पहले फखर जमान और बाबर आजम ने दूसरे विकेट के लिए 194 रन जोडकर टीम को मैच में न्यूजीलैंड से आगे रखा था. पाकिस्तान यह मैच डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 21 रनों से जीतने में कामयाब रहा.

मौसम
न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल की राह में एक बार फिर बारिश का खतरा झेलना पड़ सकता है. बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से बारिश जारी है और गुरुवार को भी तेज बारिश का अनुमान है. एक्यू वेदर के अनुसार, खेल के समय 45 से 60% वर्षा होती है. गुरुवार को तापमान 26 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, weather.com के अनुसार मैच में 70 प्रतिशत से बारिश की उम्मीद है और 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिलेगी.

अगर न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच नहीं हो पाता है या फिर कोई नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जाएगा. ऐसे में न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल की रेस मुश्किल हो जाएगी.

पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में अपना अब तक का सबसे बड़ा विश्व कप स्कोर दर्ज किया था. हालांकि जिस तेजी से न्यूजीलैंड ने रन बनाए उसी तेजी के साथ पाकिस्तान ने भी रन बनाए. पाकिस्तान ने 25 ओवर में 201 रनों का स्कोर कर लिया था. यह पिच बल्लेबाजी के ज्यााद अनुकूल है. इस स्टेडियम में अब तक कुल 41 मैच खेले गए हैं. जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 22 मैच जीते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

न्यूज़ीलैंड - डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

श्रीलंका -पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान ), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्ष्णा, डी चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका

यह भी पढ़ें : मैथ्यूज के भाई का शाकिब को लेकर आया विवादित बयान, कहा-'श्रीलंका आए तो पत्थर फेंककर करेंगे स्वागत'

ABOUT THE AUTHOR

...view details