बेंगलुरु : विश्व कप 2023 का 41वां मैच आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों का विश्व कप का यह आखिरी मैच होगा. श्रीलंका विश्व कप में सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुका है. वहीं, चौथी टीम के लिए न्यूजीलैंड अभी भी सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे है. पहले चार मैचों तक अंकतालिका के टॉप में रहने वाली न्यूजीलैंड लगातार चार मैच हार चुका है. और उसके पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का यह आखिरी मौका है. इसके बाद उसको पाकिस्तान और अफगानिस्तान पर निर्भर रहना होगा.
न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी मैच पाकिस्तान से खेला था. उसको बोर्ड पर 401 रन बनाने के बावजूद डकलर्थ लुइस नियम से हार का सामना करना पड़ा था. बारिश के खलल से पहले फखर जमान और बाबर आजम ने दूसरे विकेट के लिए 194 रन जोडकर टीम को मैच में न्यूजीलैंड से आगे रखा था. पाकिस्तान यह मैच डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 21 रनों से जीतने में कामयाब रहा.
मौसम
न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल की राह में एक बार फिर बारिश का खतरा झेलना पड़ सकता है. बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से बारिश जारी है और गुरुवार को भी तेज बारिश का अनुमान है. एक्यू वेदर के अनुसार, खेल के समय 45 से 60% वर्षा होती है. गुरुवार को तापमान 26 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, weather.com के अनुसार मैच में 70 प्रतिशत से बारिश की उम्मीद है और 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिलेगी.
अगर न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच नहीं हो पाता है या फिर कोई नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जाएगा. ऐसे में न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल की रेस मुश्किल हो जाएगी.