दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

NED vs BAN Match Preview : नीदरलैंड करेगी उलटफेर या फिर टाइगर्स जीतेंगे मैच, जानें पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल - बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड

Cricket world cup 2023 में आज बंगाल टाइगर्स और डच खिलाड़ियों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर अंकतालिका में कुछ जीत बढ़ाने की कोशिश करेंगी. दोनो टीमों के बीच दोपहर 2 बजे से मुकाबले खेला जाएगा.

बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड मैच प्रीव्यू
बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड मैच प्रीव्यू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 11:23 AM IST

कोलकाता :विश्व कप 2023 का 28वां मैच आज नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अंकतालिका में निचले स्थान पर मौजूद हैं. बांग्लादेश की पिछला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हुआ था. जिसमें उनको अफ्रीका से 149 रन की हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर, नीदरलैंड्स ने अपना पिछला मैच में ऑस्ट्रेलिया से खेला था. जहांल उसको 309 रनों की विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.

नीदरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 2 मैच खेले गए हैं. जिसमें से दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है. दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला 20 जुलाई 2010 को खेला गया था. अंतिम मैच 14 मार्च 2011 को खेला गया था.

पिच रिपोर्ट
कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम हाई स्कोरिंग मैचों की मेजबानी के लिए प्रसिद्ध है. वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में, स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 241 है. दूसरी पारी में आम तौर पर औसत स्कोर 203 होता है. भारत ने इस स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 404/5 उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड बनाया हुआ है. नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश का मैच इस स्टेडियम में विश्व कप का पहला मैच होगा. ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है, खासकर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, अक्सर स्पिनर खेल पर हावी हो जाते हैं.

मौसम रिपोर्ट
AccuWeather के मुताबिक, शनिवार दोपहर को कोलकाता में धुंध भरा मौसम रहेगा. वर्षा की कोई संभावना नहीं है. इसलिए दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा. मैच के दौरान बादल 11 प्रतिशत और आर्द्रता 44 प्रतिशत रहेगी. तापमान 22 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

बांग्लादेश :तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

नीदरलैंड :विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/ विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

यह भी पढ़ें : Aus vs NZ Live Match updates : वार्नर और ट्रैविस हेड की जोड़ी क्रीज पर, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 ओवर में (8/0)

ABOUT THE AUTHOR

...view details