कोलकाता :विश्व कप 2023 का 28वां मैच आज नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अंकतालिका में निचले स्थान पर मौजूद हैं. बांग्लादेश की पिछला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हुआ था. जिसमें उनको अफ्रीका से 149 रन की हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर, नीदरलैंड्स ने अपना पिछला मैच में ऑस्ट्रेलिया से खेला था. जहांल उसको 309 रनों की विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.
नीदरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 2 मैच खेले गए हैं. जिसमें से दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है. दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला 20 जुलाई 2010 को खेला गया था. अंतिम मैच 14 मार्च 2011 को खेला गया था.
पिच रिपोर्ट
कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम हाई स्कोरिंग मैचों की मेजबानी के लिए प्रसिद्ध है. वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में, स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 241 है. दूसरी पारी में आम तौर पर औसत स्कोर 203 होता है. भारत ने इस स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 404/5 उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड बनाया हुआ है. नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश का मैच इस स्टेडियम में विश्व कप का पहला मैच होगा. ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है, खासकर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, अक्सर स्पिनर खेल पर हावी हो जाते हैं.