नई दिल्ली :विश्व कप 2023 का रोमांच बढ़ता जा रहा है. शनिवार को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला हुआ. दक्षिण अफ्रीका के सामने इंग्लैंड को अपने वनडे क्रिकेट की इतिहास की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम अंक तालिक में नौवें स्थान पर पहुंच गई. इंग्लैंड के बुरे प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विश्वकप के लिए क्वालिफॉर्यस का सामना करने वाली श्रीलंका और नीदरलैंड भी क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर हैं.
आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला है. दोनों टीमें इस समय प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 टीम हैं. इस मैच के फैसले से तय होगा कि न्यूजीलैंड नंबर एक टीम बनी रहती है या भारतीय क्रिकेट टीम उसे पछाड़कर पहली बार टेबल टॉपर टीम बनेगी. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जायेगा.
अंक तालिका का हाल
विश्व कप 2023 में अब तक 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. न्यूजीलैंड और टीम इंडिया ने इस विश्व कप में अब तक कोई मुकाबला नहीं हारा है. न्यूजीलैंड 4 मैच जीतकर 8 अंक और +1.923 की रन रेट के साथ पहले नंबर पर है. वहीं, भारत भी 8 अंकों और +1.659 की नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है. जिसने तीन जीत के साथ अब तक 6 अंक हासिल किए हैं. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान चार-चार अंको के साथ क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर हैं. बांग्लादेश, नीदरलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान को अब तक एक-एक जीत ही मिली है.