नई दिल्ली : विश्व कप 2023 में अपनी गेंदबाजी प्रदर्शन से मोहम्मद शमी भारतीय टीम के फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. शमी विश्व ने कप 2023 के शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे. हार्दिक पांड्या की चोट के बाद उनको टीम में जगह मिली थी उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है, और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 24 विकेट हासिल किए. इसके बाद वह विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. मोहम्मद शमी ने एक बार फिर बड़ी बात बोली है. उन्होंने विश्व कप पर पैर रखने वाले मिशेल मार्श की आलोचना की है.
मिशेल मार्श की ट्रॉफी पर पैर वाली वायरल फोटो पर यह क्या बोल गए मोहम्मद शमी ? - मोहम्मद शमी ने मिशेल मार्श पर क्या कहा
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मिशेल मार्श की आलोचना की है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श द्वारा ट्रॉफी पर पैर रखने वाले फोटो पर अपनी टिप्पणी की है....... ( controversial photo of Mitchell Marsh, Mohammed Shami on mitchell marsh )
Published : Nov 25, 2023, 2:07 PM IST
उन्होंने अपने गृह जिला अमरोहा में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मिशेल मार्श की ट्रॉफी पर पैर रखे फोटो देखकर मुझे बहुत दुख हुआ था. उन्होंने कहा कि इसी ट्रॉफी के लिए दुनियां की सभी टीमें लडती है और मैच खेलती है और आप उसे पैरों के नीचे रख रहे हो यह देखकर मेरे ह्रदय को पीड़ा पहुंची है, और मुझे यह देखकर अच्छा नहीं लगा.
बता दें की फाइनल में भारतीय टीम से जीत के बाद मिशेल मार्श ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसके बाद काफी विवाद हो गया था. उस तस्वीर में मार्श ट्रॉफी पर पैर रखे हुए और हाथ में पेय पदार्थ लेकर जश्न मना रहे थे. जिसके बाद उनकी वह फोटो काफी वायरल हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराकर अपना रिकॉर्ड छठा वनडे विश्व कप खिताब हासिल किया.