दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023: भारत-पाक मैच में दिल-दिल पाकिस्तान बजाने को रोहित ने मना किया था, वॉन ने लिए मजे - भारत बनाम पाकिस्तान

विश्व कप 2023 का भारत पाकिस्तान का मुकाबले को पूरे हुए कई दिन बीत चुके हैं लेकिन उस मैच से जुड़ी बातें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब इस पर माइकल वान ने पाकिस्तान के मजे ले लिए हैं.

माइकल वॉन
माइकल वॉन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 12:33 PM IST

नई दिल्ली :विश्व कप 2023 में 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की थी. पाकिस्तान का विश्व कप में भारतीय टीम से जीतने का सपना अधूरा का अधूरा रह गया है. पाकिस्तान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी भारतीय टीम के सामने कहीं भी नहीं टिक पाई. इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से अनाप-शनाप शिकायत भी की थी.

पाकिस्तान की इस हार पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वान ने मजे ले लिए हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में एडम गिलक्रिस्ट से बातचीत करते हुए कहा कि रोहित शर्मा ने अहमदाबाद के डीजे से दिल-दिल पाकिस्तान गाना नहीं बजाने के लिए कहा था क्योंकि रोहित जानते थे कि अगर पाकिस्तानी इस गाने को सुनेंगे तो वह जीत जाएंगे. इसलिए जाहिर है कि रोहित शर्मा ने डीजे को इस प्रेरणादायक गाना बजाने के लिए मना किया था. जिससे भारत जीत सके. माइकल वॉन की इस बात पर बातचीत में मौजूद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट हंस पड़े.

बता दें कि पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान के कोच मिकी आर्चर ने हार का ठीकरा दिल-दिल पाकिस्तान गाना न बजने और कम पाकिस्तानी फैंस होने पर फोड़ा था. उन्होंने कहा था कि मैं हैरान हूं कि मैच में मुझे एक बार भी दिल दिल पाकिस्तान नहीं सुनाई दिया. अगर ऐसा होता तो नतीजा कुछ और होता. 1,30,000 हजार दर्शकों में से पाकिस्तानी दर्शकों का न होना पाक की हार का कारण है और मैच के दौरान सभी गाने भारत के बजे. ऐसा लग रहा था कि यह कोई आईसीसी का आयोजन न होकर बीसीसीआई का टूर्नामेंट हो.

यह भी पढ़ें : Cricket world cup 2020 : ऑस्ट्रेलिया से हारकर पाकिस्तान टॉप 4 से हुआ बाहर, जानिए प्वाइंटस टेबल का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details