दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केन विलियम्सन ने पकड़ा रोहित शर्मा का हैरतअंगेज कैच, दर्शक रह गए हैरान, देखें वीडियो - kane williamson brilliant catch of rohit sharma

विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में केन विलियम्सन ने रोहित शर्मा का मुश्किल कैच पकड़कर उनकी पारी को 47 रन पर ही समाप्त कर दिया. इस हैरतअंगैज कैच को देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे.

केन विलियम्सन
केन विलियम्सन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 3:58 PM IST

मुंबई :भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जब खेलने उतरे तो अलग ही आक्रमक अंदाज में थे. उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत तेजी से करते हुए भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. एक समय पर ऐसा लग रहा था कि आज रोहित को कोई नहीं रोक पाएगा और वह बड़ा स्कोर बनाएंगे. लेकिन रोहित शर्मा की इस पारी के बीच में आए केन विलियम्सन. जिन्होंन रोहित का मुश्किल कैच पकड़कर उनकी पारी को वहीं समाप्त कर दिया.

दरअसल, 47 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा ने छक्के लगाने की कोशिश की. और गेंद बहुत ऊंची उठ गई. केन विलियम्सन मिड ऑफ पर खड़े थे और कैच लेने के लिए वह उल्टे दौड़ते हुए लॉन्ग ऑफ तक गए. और उन्होंने इस हैरतअंगेज कैच को पूरा किया. इस कैच को देखकर स्टेडियम में बैठे दर्शक भी हैरान रह गए.

जैसे ही रोहित शर्ना 47 रन के स्कोर पर पहुंचे छक्का मारने के चक्कर में केन विलियम्सन को कैच दे बैठे. केन विलियम्सन ने भी इस मुश्किल कैच को पकड़कर सबको हैरान कर दिया और कोई गलती नहीं की. केन विलियमसन के इस कैच को देखकर दर्शकों को 1983 विश्व कप के कपिल देव के कैच की याद आ गई. जिन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विव रिचर्डस का मुश्किल कैच पकड़कर विश्व कप में जीत दिलाई थी. उन्होंने भी गेंद के पीछे उल्टा भागते हुए उस कैच के पकड़ा था.

रोहित शर्मा इस पारी के साथ ही एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है. यह दूसरी बार है जब रोहित शर्मा ने एक कैलेंडर वर्ष में 78 छक्के जमा दिए हों. इससे पहले उन्होंने 2019 मेंं 78 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान एक विश्व कप में 500 रन पूरे कर लिए हैं ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बने. इससे पहले कोई भी खिलाड़ी कप्तान के रूप में किसी विश्व कप में 500 रन नहीं बना पाया था.

यह भी पढ़ें : हरभजन सिंह का इंजमाम उल हक को करारा तमाचा, बोले-बकवास लोग हैं कुछ भी बोलते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details