दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC Rankings : जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, जानिए टॉप-10 में कितने भारतीय शामिल - कुलदीप यादव

भारत ने गेंदबाजी के दम पर विश्व कप 2023 में अब तक तीन मैच जीत लिए हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 200 से कम स्कोर पर रोककर जीत हासिल की है. भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है.

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 6:06 PM IST

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 में जसप्रीत बुमराह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह कंधे की चोट के कारण 10 महीने से ज्यादा टीम से बाहर रहे हैं . उसके बाद उनका एशिया कप में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. जिसके बाद उन्हें विश्व कप में शामिल किया गया है. विश्व कप में जसप्रीत बुमराह टीम के लिए शानदार शुरुआती ओवर डाल रहे हैं और जिससे बल्लेबाज को हाथ खोलने का मौका नहीं मिलता है और बल्लेबाज दबाव में आकर अपनी विकेट गंवा देता है

आईसीसी विश्व कप में शानदार गेंदबाजी की बदौलत जसप्रीत बुमराह की रैंकिंग में सुधार हुआ है. जसप्रीत बुमराह 7 पायदान ऊपर उठकर 21वें पायदान से 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं. अगर विश्व कप में जसप्रीत बुमराह लगातार शानदार गेंदबाजी करते हैं तो उम्मीद है कि टूर्नामेंट के अंत तक वह शीर्ष पर भी कायम हो सकते हैं, यह उनके बाकी बचे मैचों पर निर्भर करता है.

अगर वनडे क्रिकेट के गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में भारतीयों की बात करें तो तीसरे नबंर पर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज और 8वें नंबर पर स्पिनर कुलदीप यादव हैं. मोहम्मद सिराज के 656 अंक हैं और वो रैंकिंग में शीर्ष स्थान रखने वाले जोश हेजलवुड से मात्र 4 अंक पीछे हैं, सिराज किसी भी मैच में शानदार प्रदर्शन के दम पर शीर्ष पर पहुंच सकते हैं. कुलदीप यादव 641 अंको के साथ 8वें नंबर पर कायम हैं और विश्व कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दोनों गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट हासिल किए थे. जिसके बाद बुमराह की रैंकिग में उछाल देखने को मिला है.

यह भी पढ़ें : Cricket world cup 2023 : बूम-बूम बुमराह कर रहे घातक गेंदबाजी, भारत को लगातार दिला रहे शुरुआती विकेट
Last Updated : Oct 18, 2023, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details