दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फाइनल मुकाबले से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें रिवर फ्रंट क्रूज पर करेंगी डिनर! - ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम एक साथ करेंगे डिनर

विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में बस एक दिन का इंतजार है. तमाम क्रिकेट फैंस की निगाहें रविवार को होने वाले ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत मुकाबले पर टिकी हैं. फाइनल मैच से पहले दोनों टीमें रिवर फ्रंट क्रूज पर एक साथ डिनर कर सकती हैं.

रोहित शर्मा और पैट कमिंस
रोहित शर्मा और पैट कमिंस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Nov 18, 2023, 11:51 AM IST

अहमदाबाद :विश्व कर 2023 का फाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने फाइनल मुकाबले के लिए शुक्रवार को जमकर पसीना बहाया. दोनों टीमों का लक्ष्य इस मैच को जीतकर विश्व कप ट्राफी अपने नाम करने का होगा. भारतीय टीम अपने सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज है. खबर यह भी है कि अहमदाबाद के इस स्टेडियम में में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उपस्थित होकर मैच का आनंद लेते नजर आएंगे.

एक रिपोर्ट के मुताबिक फाइनल मैच से पहले शनिवार शाम को भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम साबरमती रिवर फ्रंट क्रूज पर एक साथ डिनर करती नजर आएंगी. साथ ही उसके बाद उनके अटल फुट ओवर ब्रिज का दौरा करने की भी संभावना है. इससे पहले विश्व कप 2023 में किसी भी टीम ने संयुक्त रूप से डिनर नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया और भारत पहली ऐसी टीम होंगी जो विश्व कप फाइनल से पहले एक साथ रात्रिभोज करती नजर आएंगी.

अगर खिलाड़ियों की होटल और मैदान से बाहर एक्टिविटी की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाड़ी इब्राहीम जादरान दिवाली के मौके पर गरीबों को पैसे बांटते नजर आए थे.

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए मुकाबलों पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 150 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 57 और ऑस्ट्रेलिया ने 83 मुकाबले जीते हैं. और 10 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया. अगर विश्व कप मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 13 मुकाबले खेले गये है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 और भारतीय टीम के हाथ 5 मुकाबलों में ही जीत हाथ लगी है.

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया ने फाइनल से पहले नेट्स में जमकर बहाया पसीना, कप्तान और कोच ने किया पिच का मुआयना
Last Updated : Nov 18, 2023, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details