अहमदाबाद :विश्व कर 2023 का फाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने फाइनल मुकाबले के लिए शुक्रवार को जमकर पसीना बहाया. दोनों टीमों का लक्ष्य इस मैच को जीतकर विश्व कप ट्राफी अपने नाम करने का होगा. भारतीय टीम अपने सभी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज है. खबर यह भी है कि अहमदाबाद के इस स्टेडियम में में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उपस्थित होकर मैच का आनंद लेते नजर आएंगे.
एक रिपोर्ट के मुताबिक फाइनल मैच से पहले शनिवार शाम को भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम साबरमती रिवर फ्रंट क्रूज पर एक साथ डिनर करती नजर आएंगी. साथ ही उसके बाद उनके अटल फुट ओवर ब्रिज का दौरा करने की भी संभावना है. इससे पहले विश्व कप 2023 में किसी भी टीम ने संयुक्त रूप से डिनर नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया और भारत पहली ऐसी टीम होंगी जो विश्व कप फाइनल से पहले एक साथ रात्रिभोज करती नजर आएंगी.