धर्मशाला : विश्व कप 2023 का आज 21वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. क्रिकेट प्रशंसकों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच जिस मैच का बेसब्री से इंतजार है. विश्व क्रिकेट की इस प्रतियोगिता में अब तक अपराजित दो टीमें, रविवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों का लक्ष्य अपनी टीम को अजेय रखने का होगा. हालांकि, इस मुकाबले के दोनों में से एक टीम निश्चित रूप से बढ़त हासिल कर लेगी.
इससे पहले 2019 के किक्रेट विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. यह मुकाबला इंग्लैंड के मैनचेस्टर में खेला गया था. फैन्स के नजरिये से देखें तो आज का मैच भारत के लिए अपनी उस हार का बदला लेने का एक मौका है. पहले विश्व कप चरण में चौंकाने वाले गेंदबाजी प्रदर्शन से भारत की कमर तोड़ने के बाद, कीवी तेज गेंदबाज इस बार आयोजन स्थल और पिच को देखकर सतर्क रहेंगे.
ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी नई गेंद से न्यूजीलैंड के आक्रमण की कमान संभालेंगे. लॉकी फर्ग्यूसन की तेज गेंदबाजी बीच के ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश कर सकती है. रचिन रवींद्र और मिशेल सैंटनर के ऊपर न्यूजीलैंड की स्पीन गेंदबाजी का दारोमदार रहेगा. स्पष्ट है सितारों से सजी भारतीय बल्लेबाजी को न्यूजीलैंड की ओर से ठीक-ठाक चुनौती मिलने की संभावना है.
दूसरी ओर कीवी बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में हैं लेकिन उन्हें भी बुमराह की शानदार गेंदबाजी का सामना करना पड़ेगा. डेवोन कॉन्वे और डेरिल मिशेल पर नजर रहेगी. मार्क चैपमैन के पास टॉप ऑडर में अपनी योग्यता साबित करने का मौका होगा.