दिल्ली

delhi

टीम इंडिया की जीत पर खुशी से झूम उठे दर्शक, बोले- गेंदबाजों ने कर दिखाया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 12:07 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 9:35 PM IST

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज भारत और इंग्लैंड के बीच मैच (India England Match in Lucknow) खेला गया. भारतीय टीम ने 229 रन बनाए. जीत के लिए इंग्लैंड की टीम को 230 रन बनाने थे. टीम इंडिया ने 100 रनों से यह मैच जीत लिया है.

लखनऊ
लखनऊ

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड का मैच

लखनऊ:विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में मुकाबला हुआ. भारतीय टीम ने 229 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 230 रन बनाने थे. इंग्लैंडकी टीम ने बैटिंग शुरू की लेकिन टीम इंडिया के घातक गेंदबाजों ने उनकी राह मुश्किल कर दी. भारत से 100 रनों से मैच जीत लिया. टीम इंडिया की जीत परदर्शक खुशी से झूम उठे. कहा कि टीम की जीत में गेंदबाजों का अहम रोल रहा.

इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.विराट कोहली अगर आज के मैच में शतक लगा देते तो वह सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकार्ड की बराबरी कर लेंते, हालांकि वह शून्य पर ही आउट हो गए. मैच के साथ इकाना स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. वे टीम इंडिया के गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

पिछले करीब 50 साल से इंग्लैंड में रह रहे अनिल अपनी पत्नी के साथ भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला देखने पहुंचे हैं. उनका कहना है कि वह ना ही इंग्लैंड का समर्थन कर रहे हैं और ना भारत का. वे अच्छे खेल का समर्थन करने आए हैं. उन्होंने कहा कि जब भारत से इंग्लैंड का मुकाबला होता है, तब वह अच्छे खेल का समर्थन करते हैं और जब इंग्लैंड की टीम अन्य देशों के साथ खेलती है तो वह इंग्लैंड का समर्थन करते हैं.

उड़ीसा से छह युवकों का एक दल ट्रेन के जरिए लखनऊ आया है और वह भारत के हर मुकाबले को देखने के लिए जा रहे हैं. उनका कहना है कि निश्चित तौर पर वे यहां पर भारत को जीतता हुआ देखना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अपनी पॉकेट मनी से जमकर खर्च किया है. इसी तरह से 11 बजने से पहले पहले चार से पांच हजार लोग स्टेडियम के बाहर आ चुके हैं और माना जा रहा है कि 3 बजते बजते यह मैदान पूरी तरह से दर्शकों से भर जाएगा.

50000 की क्षमता वाला अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम शानदार तरीके से एक बेहतरीन मुकाबले का गवाह बन रहा है. गौरतलब है कि लखनऊ में विश्व कप के पांच मुकाबले खेले जा रहे हैं. यह चौथा मुकाबला है. विश्व कप में भारतीय टीम का एकमात्र मुकाबला है जोकि लखनऊ में खेला जा रहा है. इससे पहले यहां पिछले साल एक दिवसीय मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. कप्तान रोहित शर्मा लखनऊ में हर गम भुलाते हुए विश्व कप प्रतियोगिता में लगातार छह मैच जीतने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Cricket World Cup 2023 : भारत इंग्लैंड विश्व कप मुकाबले के गवाह बनेंगे सीएम योगी, जय शाह और राजीव शुक्ला

Last Updated : Oct 29, 2023, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details