लखनऊ:विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में मुकाबला हुआ. भारतीय टीम ने 229 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 230 रन बनाने थे. इंग्लैंडकी टीम ने बैटिंग शुरू की लेकिन टीम इंडिया के घातक गेंदबाजों ने उनकी राह मुश्किल कर दी. भारत से 100 रनों से मैच जीत लिया. टीम इंडिया की जीत परदर्शक खुशी से झूम उठे. कहा कि टीम की जीत में गेंदबाजों का अहम रोल रहा.
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.विराट कोहली अगर आज के मैच में शतक लगा देते तो वह सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकार्ड की बराबरी कर लेंते, हालांकि वह शून्य पर ही आउट हो गए. मैच के साथ इकाना स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. वे टीम इंडिया के गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
पिछले करीब 50 साल से इंग्लैंड में रह रहे अनिल अपनी पत्नी के साथ भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला देखने पहुंचे हैं. उनका कहना है कि वह ना ही इंग्लैंड का समर्थन कर रहे हैं और ना भारत का. वे अच्छे खेल का समर्थन करने आए हैं. उन्होंने कहा कि जब भारत से इंग्लैंड का मुकाबला होता है, तब वह अच्छे खेल का समर्थन करते हैं और जब इंग्लैंड की टीम अन्य देशों के साथ खेलती है तो वह इंग्लैंड का समर्थन करते हैं.