सेमीफाइनल मैच से पहले जानिए भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों के वानखेडे़ स्टेडियम में कैसे हैं रिकॉर्ड्स? - वानखेडे स्टेडियम मुंबई
Team India top-5 batters records in Wankhede Stadium : विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में आज भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ने वाली है. यह मैच मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जाएगा. इस खबर में भारतीय टीम के टॉप-5 बल्लेबाजों के वानखेड़े स्टेडियम में रिकॉर्ड्स के बारे में जानिए.
मुंबई :विश्व कप 2023 का भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आज मुंबई के वानखेडे स्टेड़ियम में पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड इस विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय टीम का हौंसला जहां इस विश्व कप में अपने ग्रुप स्टेज के सभी 9 मैच जीतकर सातवें आसमान पर है. वहीं न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में बाहर होने से मुश्किल से बची है. आइए जानिए भारत के टॉप ऑर्डर के 5 बल्लेबाजों का वानखेडे में क्या रिकॉर्ड है.
विराट कोहली विराट कोहली को मुंबई का वानखेडे स्टेडियम खूब भाता है. विराट कोहली का रिकॉर्ड इस स्टेडियम में शानदार है. कोहली ने वानखेडे स्टेडियम में अब तक 7 मैच खेले हैं. और उन्होंने 59.50 की औसत से 357 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं. विराट कोहली का वानखेडे में 90.15 का स्ट्राइक रेट रहा है.
विराट कोहली
केएल राहुल केएल राहुलने वानखेडे में अब तक 3 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने तीन पारियों में 71.50 का औसत से 143 रन बनाए हैं. राहुल का इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 75 रन हैं. राहुल ने इस मैदान पर 83.62 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. इसलिए जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने आएंगे तो उनका लक्ष्य बड़ा स्कोर करने का होगा.
के एल राहुल
शुभमन गिल भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वानखेडे़ स्टेडियम में अब तक 2 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 56 की औसत से 112 रन बनाए हैं. शुभमन गिल का इस मैदान पर उच्चतम स्कोर 92 रन हैं. जो उन्होंने इसी विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे. भारतीय टीम को अपने इस ओपनर बल्लेबाज से उम्मीद रहेगी कि वह आज बड़ी पारी खेलें.
शुभमन गिल
श्रेयस अय्यर श्रेयस अय्यर ने मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेडे स्टेडियम में 2 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 43 की औसत से 86 रन बनाए हैं. हालांकि, अय्यर का इस मैदान पर स्ट्राइक रेट अच्छा है उन्होंने यहां पर 132.30 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की है. अय्यर ने यहां 2 मैचों में से एक मैच में 4 रन और एक में 82 रन की पारी खेली है. अय्यर ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया था.
श्रेयस अय्यर
रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का वानखेडे स्टेडियम में रिकॉर्ड बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. उन्होंने यहां चार मैच खेले हैं. और चार मैचों में 12.50 की औसत से सिर्फ 50 रन ही बना पाए हैं. उनका इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 20 रन है. रोहित ने इस मैदान पर 90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. रोहित शर्मा इस विश्व कप में बतौर कप्तान 500+ रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.