पुणे : भारत और बांग्लादेश के बीच एमसीए स्टेडियम पुणे में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मैच खेला जा रहा है. बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग माने जाने इस मैदान पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. एमसीए स्टेडियम में वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला जा रहा है. टॉस के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने कहा कि विकेट बढ़िया लग रहा है. अगर हम कुछ अच्छा स्कोर बनाते हैं तो यह टीम के लिए अच्छा होगा.
वहीं, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि टॉस जीतने के बाद मैं पहले गेंदबाजी करता. टीम अच्छी स्थिति में हैं, खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति भी अच्छी है और सभी क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं. वर्ल्ड कप में अब तक सब अच्छा है, हम इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहते हैं.
शाकिब अल हसन मैच से बाहर
बांग्लादेश को एक बड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश के नियमित कप्तान शाकिब अल हसन अस्वस्थ होने के कारण आज के मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी अनुपस्थिती में नजमुल हुसैन शान्तो को टीम की कमान सौंपी गई है.