दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप 2023 फाइनल मैच की 10 भावुक करने वाली तस्वीरें, आप भी हो जाएंगे इमोशनल

विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जैसे जैसे भारतीय टीम हार की और बढ़ रही थी वैसे वैसे भारतीय खिलाड़ियों और फैंस का हौसला टूट रहा था. देखें फाइनल मैच को दौरान की कुछ तस्वीरें.....

भावुक खिलाड़ी और प्रशंसक
भावुक खिलाड़ी और प्रशंसक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 7:01 PM IST

अहमदाबाद :विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में हर भारतीय फैंस को दुख पहुंचा हर कोई अपनी टीम को विश्व चैंपियन बनते हुए देखना चाहता था. लेकिन स्टेडियम में पहुंचे डेढ़ लाख दर्शकों को निराशा हाथ लगी और फैंस टूटे दिल लेकर स्टेडियम से बाहर निकले. हर फैंस चाहे वह स्टेडियम के अंदर हो या फिर देश के किसी भी कोने में, वह चाहता था कि यह ट्रॉफी भारतीय टीम के खिलाड़ियों के हाथ में हो और वह इस पल का गवाह बनें. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाते हुए 6 विकेट से फाइनल मुकाबले को अपने नाम किया.

देखिए फाइनल मैच की 10 भावुक तस्वीरें

  • भारतीय टीम जब हार रही थी और कोई भी विकेट नहीं निकाल पा रही थी तब यह फैंस बेहद भावुक दिखे इनमें एक महिला फैंस बेहद भावुक है मानों की रोने को कोई कंधा मिल जाए.
    हारने की दहलीज पर टूटे भारतीय फैंस के दिल
  • हाथ जोड़े यह महिला फैंस मानो ईश्वर से कह रही हो कि ईश्वर अपनी कुदरत का नजारा दिखा दे और हारती हुई भारतीय टीम को मजबूती प्रदान कर दे. महिला फैंस विकेट के लिए प्रार्थना कर रही है.
    ईश्वर से प्रार्थना करती महिला फैंस
  • यह नन्ही जान भी भारत के विश्व कप जीतने का गवाह बनना चाहता था. लेकिन इसको क्या मालूम था कि मैं भारतीय टीम नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया को जीतता देखूंगा. उम्र कोई भी भारतीय टीम ने हर किसी के दिल में जगह बनाई है.
    किसी करिश्मे की इंतजार में नन्हां फैंस
  • गाल में भारतीय झंडा रंगे और गले में भारतीय झंड़ा डाले यह फैंस बेहद निराश है. इसको यकीन नहीं हो पा रहा है कि भारतीय टीम हार रही है. इस फैंस के दिल का दर्द सिर्फ भारतीय फैंस ही समझ सकते हैं.
    निराश फैन
  • यह तस्वीर भारतीय टीम के एक रिव्यू की है जब स्क्रीन में देखने से यह तय हो गया कि लाबुशेन आउट नहीं है. तब जसप्रीत बुमराह मुंह पर हाथ रखकर दुखी हो गए. साथ ही पीछे खड़ी भारतीय टीम मानों असहाय नजर आ रही हो.
    अपील के बाद भारतीय टीम निराश मुद्रा में
  • भारतीय टीम की हार के बाद मोहम्मद सिराज रोते हुए आंसू पोंछने लगे. तभी पास खड़े जसप्रीत बुमराह ने उनको ढांढस बंधाया और हिम्मत रखने की सलाह दी. सोशल मीडिया पर यह फोटो काफी वायरल हुई.
    हार के बाद सिराज को ढांढस बंधाते जसप्रीत बुमराह
  • सोशल मीडिया पर जो सबसे ज्यादा तस्वीर वायरल है वह हार के बाद विराट कोहली के ड्रेसिंग रूम लौटने की. रोहित शर्मा बुझे मन और टूटे दिल से ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट पड़े. रोहित शर्मा की निगाहें सिर्फ विश्व कप ट्रॉफी पर थी लेकिन वह इसके छिनने के बाद खुद के आंसू नहीं रोक सके. भारतीय टीम के फैंस जानते हैं कि रोहित शर्मा को हार के बाद ड्रेसिंग का रास्ता मीलों नजर आ रहा होगा.
    रोहित शर्मा गमगीन वापस लौटते हुए
  • भारतीय टीम की हार के बाद विराट कोहली मैच के बाद के सभी क्रियाकलाप से फ्री होकर पत्नी अनुष्का शर्मा के पास पहुंचे तो अनुष्का ने उनको गले लगा लिया. मानों विराट कोहली को अपना दर्द बांटने के लिए किसी कंधे की तलाश थी. अनुष्का शर्मा ने इस बात को बखूबी समझा और विराट कोहली को गले लगा लिया.
    हार के बाद विराट कोहली को गले लगाती अनुष्का शर्मा
  • आईसीसी विश्व कप प्रजेंटेशन के दौरान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड बेहद गमगीन मुद्रा में खड़े हैं. कोच राहुल द्रविड़ ने मैदान से बाहर अपनी टीम की हर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
    भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड गमगीन मुद्रा में
  • प्रजेंटेशन के दौरान ट्रॉफी और मेडल दूसरी टीम के खिलाड़ी को मिलता देख रोहित शर्मा फिर से रो पड़े. उनकी इस तस्वीर को देखकर हर भारतीय फैंस भावुक है. रोहित शर्मा ने हर मैच में हर प्रयास के साथ सिर्फ और सिर्फ ट्रॉफी देखी थी लेकिन यह ट्रॉफी अब ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए तैयार है.
    प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान रोते रोहित शर्मा
  • विराट कोहली हार के बाद इतने दुखी हुए कि खुद के मुंह पर कैप रख ली और ड्रेसिंग रूम की तरफ चल पड़े.
    हार के बाद कैप से मुंह ढकते विराट कोहली
  • के एल राहुल की यह तस्वीर भी फैंस को बेहद भावुक कर रही है. यह विकेटकीपर बल्लेबाज हार के बाद लंबी सांस लेकर ऊपर देखने लगा. मानों अपने आंसुओं को वापस अपनी आंखों में जाने के लिए बोल रहा हो.
    हारने के बाद भावुक के एल राहुल
  • मैच के बाद नरेंद्र मोदी ने मोहम्मद शमी को गले लगाकर ढांढस बंधाया और उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मुबारकबाद और हौंसला दिया.
    मोहम्मद शमी को गले लगाते प्रधानमंत्री मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details