विश्व कप फाइनल का हुआ धमाकेदार आगाज, वायुसेना ने स्टेडियम के ऊपर दिखाए शानदार करतब - एयरकिरण शो
विश्व कप 2023 के फाइनल मैच के शुरू होने से पहले भारतीय वायुसेना ने शानदार करतब दिखाए. मैच से पहले इस तरह का करतब देखकर दर्शक जोश से भर गए. इस मैच के दौरान और भी प्रोग्राम होंगे.
अहमदाबाद :विश्व कप 2023 के फाइनल मैच का आगाज हो चुका है. डेढ़ लाख से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने और फाइनल मैच का मजा लेने के लिए मौजूद हैं. ऐसे में बीसीसीआई और भारतीय वायुसेना भी दर्शकों का मनोरंजन कराने में पीछे नहीं है. भारतीय वायुसेना ने टॉस के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एयरशो किया है, यह एयरशो 15 मिनट तक चला.
सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम वायुसेना की वह टीम है. जो आसमान में शानदार करतब दिखाती है. आसमान में जब एयरफोर्स ने करतब दिखाए तो स्टेडियम में बैठे सभी लोगो की आंखे फटी की फटी रह गई. सभी दर्शकों इस शो को देखकर रोमांचित थे. इस शो में 9 जहाज शामिल होते हैं जो सूर्य की किरण बनाते हुए करतब दिखाते हैं. भारतीय वायुसेना ने करतब दिखाते हुए मैदान के ऊपर तिरंगा भी बनाया.
वायुसेना के इस शो की आवाज इतनी तेज थी कि मैदान में अपने काम में व्यस्त भारतीय खिलाड़ी भी हक्के बक्के रह गए, और उनका ध्यान आसमान की तरफ जा पहुंचा. जिसको वह काफी देर तक निहारते रहे. पहली बार सेमीफाइनल में ऐसा आयोजन हो रहा है कि किसी देश की कोई सेना इस तरह का एयर शो कर रही है.
अभी ड्रिंक्स ब्रेक में आदित्या गढ़वी अपनी आवाज से दर्शकों को मोहित करेंगे. विश्व कप के फाइनल समारोह में पारी की ब्रेक के दौरान लोकप्रिय गायक प्रीतम अपने 500 गायकों की टीम के साथ थीम पार्टी पर प्रस्तुति देंगे. उनके अलावा पारी के ब्रेक में जोनिता गांधी, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी भी अपना जलवा बिखेरेंगे. इससे पहले अब तक कहीं भी फाइनल में इतना भव्य आयोजन नहीं हुआ है
भारतीय फैंस को टीम के क्रिकेटरों के परिवारों को काफी उम्मीदें हैं. पूरे देश में क्रिकेट का उत्साह अपने चरम पर है क्योंकि आज भारत आईसीसी विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला कर रहा है. भारत की जीत के लिए पूरे देश की उम्मीदें टीम पर टिकी हुई हैं.