न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की जीत की खुशी हुई आधी, आईसीसी ने ठोक दिया जुर्माना - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
आईसीसी ने पाकिस्तान पर जुर्मानी लगाकर उसकी न्यूजीलैंड पर जीत की खुशी को आधा कर दिया है. अंपायर ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान ने धीमी गति से ओवर कराए हैं उसके बाद आज पाकिस्तान पर जुर्माना लगाया गया है.
नई दिल्ली :शनिवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 का 36वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम से जीत तो हासिल हुई. लेकिन, आज उन पर आईसीसी ने फाइन लगा दिया. बेंगलुरु में न्यूजीलैंड की पारी के दौरान पाकिस्तान टीम द्वारा धीमी गति से ओवर फेंके गए और उन्होंने दो ओवर का अतिरिक्त समय लिया. इसी के चलते पाकिस्तानी टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
यह जुर्माना पाकिस्तान की शानदार जीत की खुशी में खलल डाल सकता है. शनिवार को हुए मैच में फखर जमान ने शानदार शतक की बदौलत अपनी टीम का स्कोर 25 ओवर में ही 201 रन पर पहुंचा दिया था. इस पारी ने यह तो तय कर दिया था कि पाकिस्तान की टीम जीत की और बढ़ रही है. और अभी सेमीफाइनल की दौड़ में खुद को बनाकर रखने वाली है.
लेकिन मैदानी अंपायर पॉल विल्सन और रिचर्ड केटलबोरो, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर जोएल विल्सन ने पाकिस्तान पर धीनी ओवर गति के आरोप लगाए. इसके बाद यह जुर्माना आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी, रिची रिचर्डसन की मंजूरी से लगाया गया. यह जुर्माना आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार लगाया गया. इस अनुच्छेद के अनुसार खिलाड़ियों को उनकी टीम द्वारा आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने धीमी गति से ओवर फेंके जानी की गलती को माना और आईसीसी द्वारा लगाए गए जुर्माने को स्वीकार कर लिया. बता दें कि पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज, फखर ने न केवल 81 गेंदों में नाबाद 126* रन बनाए बल्कि अपनी टीम का स्कोर डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से भी आगे रखा. और फिर अंत में बारिश की वजह से मैच शुरू न होने के कारण टीम की डकवर्थ लुइस नियम के तहत 21 रनों से जीत हुई.